न पेट्रोल की चिंता... न चार्जिंग का झंझट! ख़ास कार से संसद पहुंचे प्रह्लाद जोशी

12 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी गुरुवार को हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे. ब्लू कलर की टोयोटा मिराई कार ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

हाइड्रोजन कार

Photo: ITG

दरअसल, टॉयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी (NISE) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. 

टोयोटा ने साइन किया MoU

Photo: ITG

यह साझेदारी भारत के नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को सपोर्ट करने के लिए की गई है. समझौते के तहत टोयोटा ने Mirai हाइड्रोजन कार NISE को सौंपी है.

ग्रीन हाइड्रोजन मिशन

Photo: ITG

ये एक हाइड्रोजन फ्यूल-सेल इलेक्ट्रिक कार है, जिसका इस्तेमाल भारतीय परिस्थितियों में वास्तविक परीक्षण के लिए किया जाएगा.

कैसी है कार

Video: global.toyota

टोयोटा ने अपने बयान में कहा कि, NISE की टीम विभिन्न परिस्थितियों में मिराई के परफॉर्मेंस का अध्ययन करेगी. 

परफॉर्मेंस की स्टडी

Photo: ITG

इसमें फ्यूल एफिशियंसी, ड्राइविंग रेंज, रिफ्यूलिंग पैटर्न, अलग-अलग तरह की सड़कों पर ड्राइवेबिलिटी, गर्म और ठंडे मौसम में परफॉर्मेंस जैसे पहलू शामिल होंगे. 

इन पहलुओं पर नज़र

Photo: PTI

इन टेस्टिंग से यह समझने में मदद मिलेगी कि भारत में हाइड्रोजन मोबिलिटी कितनी कारगर साबित हो सकती है.

हाइड्रोजन कार की सफलता

Photo: global.toyota

MoU एक्सचेंज कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह साझेदारी भारत के क्लीन एनर्जी गोल्स की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

क्या बोले प्रह्लाद जोशी 

Photo: ITG

कंपनी का कहना है कि, Toyota Mirai एक हाइड्रोजन फ्यूल-सेल कार है जो हाइड्रोजन और ऑक्सीजन की रासायनिक प्रक्रिया से खुद बिजली बनाती है. 

हाइड्रोजन फ्यूल-सेल कार

Photo: global.toyota

इस प्रक्रिया में सिर्फ पानी की भाप निकलती है. यह कार लगभग 650 किलोमीटर की रेंज देती है और इसे 5 मिनट से भी कम समय में रिफ्यूल किया जा सकता है.

650 किमी रेंज

Photo: global.toyota

इस कार में लगभग 5.6 किलोग्राम हाइड्रोजन क्षमता वाले हाई-प्रेशर वाले टैंक दिया गया है. 

5.6 किलोग्राम का टैंक

Photo: global.toyota

कार में लिथियम-आयन बैटरी, मल्टी-लिंक सस्पेंशन और एडवांस एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम जैसी सुविधाएँ भी हैं.

लिथियम-आयन बैटरी

Photo: global.toyota