10 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
बढ़ती सर्दी के साथ देश के कई महानगरों ख़ासकर दिल्ली-NCR की आबोहवा खराब हो चुकी है. राजधानी के कई इलाकों में AQI, 400 को पार कर गया है.
Photo: AFP
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण और खराब होती हवा को लेकर हाल ही में विरोध प्रदर्शन भी हुए थें. लोगों ने इंडिया गेट पर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
Photo: AP
लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. कई लोगों को आंखों में जलन, घुटन और सांस संबधित शिकायतें हो रही हैं. ऐसे में सफर करना और भी मुश्किल है.
Photo: AP
लेकिन कार कंपनियां अब बजट सेगमेंट में भी ऐसी कारें पेश कर रही हैं, जो केबिन के अंदर की हवा को ताजा और प्रदूषण मुक्त रखती हैं.
Photo: Freepik
एयर-प्यूरिफायर (Air-Purifier) फीचर से लैस ये सस्ती कारें उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं जो रोज़ाना ट्रैफिक में घंटों फंसे रहते हैं.
Video: ITG
आज हम आपको देश में उपलब्ध कुछ ऐसी चुनिंदा कारों के बारे में बताऐंगे, जो एयर प्यूरीफायर (Air-Purifier) के साथ आती हैं. देखें लिस्ट-
Photo: Nissan.in
टाटा नेक्सन के फिएरलेस वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर मिलता है. जिसमें एक्टिव कार्बन HEPA फिल्टर के साथ UV-C लाइट टेक्नोलॉजी दी गई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
किआ सॉनेट का HTX Plus वेरिएंट एयर प्यूरिफायर के साथ आता है. जिसमें वायरस और बैक्टीरिया से बचाने के लिए डेटिकेटेड कंट्रोल सिस्टम दिया गया है.
Photo: Kia.com
सेल्टोस में इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर HTX वेरिएंट से शुरू होता है. इसमें बैक्टीरिया प्रोटैक्शन के साथ स्मार्ट एयर प्यूरिफायर दिया गया है.
Photo: Kia.com
हुंडई क्रेटा के SX वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर मिलता है. इसमें हाप्टिक कंट्रोल्स (टच-बटन) और परफ्यूम डिस्पेंसर की भी सुविधा है.
Photo: Hyundai.com
एमजी हेक्टर के शार्प प्रो वेरिएंट में PM2.5 एयर प्यूरीफायर सिस्टम मिलता है. कंपनी का दावा है कि ये केबिन को बैक्टीरिया से मुक्त करने के साथ फ्रेश एयर देता है.
Photo: Mgmotor.co.in
एयर-प्यूरिफायर में HEPA फिल्टर की क्वालिटी देखें. H13 या H14 ग्रेड वाले HEPA फिल्टर सबसे बेहतर माने जाते हैं. क्योंकि ये हवा में छोटे कणों को भी रोकते हैं.
Photo: Kia.com
इसके साथ अगर कार में UV-C लाइट की सुविधा है, तो यह और भी फायदेमंद होती है. UV-C लाइट वायरस और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती है.
Photo: Freepik
एक अच्छा एयर प्यूरीफायर सिस्टम वाला वाहन आपको AQI डिस्प्ले भी देता है, जिससे आप रियल टाइम में केबिन की हवा की गुणवत्ता देख सकते हैं.
Photo: Cars.tatamotors.com