जहां तक नज़र जाएगी बस कारें ही कारें! कैसा है Maruti का प्लांट जहां पहुंचे PM मोदी

26 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे के दूसरे दिन हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट पहुंचे. 

मारुति के प्लांट में PM मोदी

Photo: PTI

इस मौके पर उन्होंने मारुति सुजुकी के प्लांट में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara को फ्लैग-ऑफ कर इसके प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया.

e Vitara को फ्लैग-ऑफ

Photo: PTI

आज से मारुति के इस प्लांट में नई इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है. जिसे 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा.

e Vitara  का प्रोडक्शन शुरू

Photo: PTI

640 एकड़ में फैले मारुति के इस प्लांट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसके स्टॉक यार्ड में कारों का तगड़ा जखीरा देखने को मिलता है.

कैसा है मारुति की ये प्लांट

Photo: ITG

मुंद्रा पोर्ट से नजदीक स्थित मारुति सुजुकी के इस प्लांट की शुरुआत 2014 में हुई थी, और इसमें कारों का प्रोडक्शन 2017 से शुरू हुआ.

2014 में शुरू हुआ प्लांट का काम

Photo: Globalsuzuki.com

इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 7.5 लाख यूनिट है. बताया जा रहा है कि वीडियो में जो कारें दिख रही हैं, वो प्रोडक्शन का महज 2 से 3% है.

7.5 लाख यूनिट सालाना क्षमता

Video: ITG

मारुति सुजुकी के इस प्लांट में सबसे पहले बलेनो का उत्पादन शुरू किया गया था. इसके बाद 2018 में नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट का उत्पादन शुरू हुआ. 

सबसे पहले बलेनो का प्रोडक्शन

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति के इस प्लांट को तीन हिस्सों में बांटा गया है. प्लांट A में कंपनी बलेनो और दूसरे OEM के मॉडल बनाती है. प्लांट B में स्विफ्ट और डिजायर, प्लांट C में फ्रोंक्स का प्रोडक्शन होता है.

तीन हिस्सों में बंटा है प्लांट

Photo: PTI

अब यहां से मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara का भी उत्पादन होगा. जो न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में निर्यात किया जाएगा.

अब 'e Vitara' का प्रोडक्शन 

Photo: PTI

Maruti e Vitara की बात करें तो कंपनी ने इसे इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया था. ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ आ रही है.

कैसी है Maruti e Vitara

Photo: Nexaexperience.com

कंपनी का कहना है कि, मारुति ई विटारा सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी. इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है. 

सिंगल चार्ज में 500 किमी रेंज

Photo: Nexaexperience.com

ये मारुति सुजुकी की पहली कार होगी जिसमें बतौर स्टैंडर्ड 7 एयरबैग मिलेंगे. इसके अलावा EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे. 

7 एयरबैग की सेफ्टी

Photo: Nexaexperience.com