17 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
दिल्ली-एनसीआर की आब-ओ-हवा लगातार बिगड़ रही है. प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि, दिल्ली के कई इलाकों में AQI का आंकड़ा 500 को पार कर चुका है.
Photo: AFP
बढ़ते प्रदूषण की गूंज दिल्ली की काली सड़कों से उठकर संसद तक पहुंच गई है. जिसको लेकर बीते दिनों संसद में भी गहमागहमी देखने को मिली.
Photo: PTI
इस बीच लगातार बिगड़ती हवा की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पेद्दापल्ली से कांग्रेस सांसद गद्दम वामसी कृष्णा संसद पहुंचे तो नज़ारा अलग था.
Photo: X/@vkgaddam
उन्होंने अपनी खुद की डिजाइन और डेवलप की गई इलेक्ट्रिक बाइक से संसद पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
Photo: Screengrab
सांसद गद्दम वामसी कृष्णा ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं है.
Photo: X/@vkgaddam
उन्होंने जोर दिया कि यदि इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़े पैमाने पर अपनाया जाए तो कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी लाई जा सकती है.
Photo: X/@vkgaddam
वामसी कृष्णा ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को केवल भाषण तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उदाहरण प्रस्तुत कर समाज को दिशा देनी चाहिए.
Photo: X/@vkgaddam
बाइक की बात करें तो ये देश की पहली इलेक्ट्रिक कैफे रेसर Atum Vader बाइक है. जो तीन अगल-अलग वेरिएंट में आती है.
Photo: Insta/@atumobile
बेस मॉडल Atum Vader S में कंपनी ने 1.5kW का मोटर और सिंगल सीट दिया है. जो सिंगल चार्ज में अधिकतम 100 किमी की रेंज देता है.
Photo: Insta/@atumobile
मिड वेरिएंट Vader E में कंपनी ने 3kW का मोटर और 2.9kWh का बैटरी पैक दिया है. जिसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रतिघंटा और रेंज 100 किमी है.
Photo: Insta/@atumobile
टॉप वेरिएंट Vader X में कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक पिछले मॉडल जैसा ही है. लेकिन इसमें दो लोगों के बैठने के लिए लंबी सीट दी गई है.
Photo: Insta/@atumobile