जब खुद की बनाई इलेक्ट्रिक बाइक से संसद पहुंचे सांसद, देखें कैसी है E-Bike

17 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

दिल्ली-एनसीआर की आब-ओ-हवा लगातार बिगड़ रही है. प्रदूषण इस कदर बढ़ गया है कि, दिल्ली के कई इलाकों में AQI का आंकड़ा 500 को पार कर चुका है.

दिल्ली की बिगड़ती हवा

Photo: AFP

बढ़ते प्रदूषण की गूंज दिल्ली की काली सड़कों से उठकर संसद तक पहुंच गई है. जिसको लेकर बीते दिनों संसद में भी गहमागहमी देखने को मिली.

संसद तक प्रदूषण की गूंज

Photo: PTI

इस बीच लगातार बिगड़ती हवा की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पेद्दापल्ली से कांग्रेस सांसद गद्दम वामसी कृष्णा संसद पहुंचे तो नज़ारा अलग था.

संसद तक प्रदूषण की गूंज

Photo: X/@vkgaddam

उन्होंने अपनी खुद की डिजाइन और डेवलप की गई इलेक्ट्रिक बाइक से संसद पहुंचकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. 

खुद की बनाई E-Bike

Photo: Screengrab

सांसद गद्दम वामसी कृष्णा ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण वाहनों से निकलने वाला धुआं है. 

वाहनों का धुआं प्रदूषण की वजह

Photo: X/@vkgaddam

उन्होंने जोर दिया कि यदि इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़े पैमाने पर अपनाया जाए तो कार्बन उत्सर्जन में भारी कमी लाई जा सकती है.

EV को अपनाना चाहिए

Photo: X/@vkgaddam

वामसी कृष्णा ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों को केवल भाषण तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उदाहरण प्रस्तुत कर समाज को दिशा देनी चाहिए. 

केवल भाषण नहीं देना चाहिए

Photo: X/@vkgaddam

बाइक की बात करें तो ये देश की पहली इलेक्ट्रिक कैफे रेसर Atum Vader बाइक है. जो तीन अगल-अलग वेरिएंट में आती है.

कैसी है बाइक

Photo: Insta/@atumobile

बेस मॉडल Atum Vader S में कंपनी ने 1.5kW का मोटर और सिंगल सीट दिया है. जो सिंगल चार्ज में अधिकतम 100 किमी की रेंज देता है.

बेस मॉडल की रेंज

Photo: Insta/@atumobile

मिड वेरिएंट Vader E में कंपनी ने 3kW का मोटर और 2.9kWh का बैटरी पैक दिया है. जिसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रतिघंटा और रेंज 100 किमी है.

मिड वेरिएंट

Photo: Insta/@atumobile

टॉप वेरिएंट Vader X में कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक पिछले मॉडल जैसा ही है. लेकिन इसमें दो लोगों के बैठने के लिए लंबी सीट दी गई है. 

टॉप वेरिएंट

Photo: Insta/@atumobile