कार... बाइक या स्कूटर! जानें पुरानी गाड़ियों पर कितनी बढ़ी Fitness Fees

21 November 2025

Credit: Credit Name

केंद्र सरकार ने पूरे भारत में पुराने वाहनों के फिटनेस टेस्ट फीस में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की है. कुछ वाहनों के लिए ये फीस 10 गुना तक बढ़ गई है.

पुराने वाहनों की फिटनेस

Photo: PTI

नए नियम के अनुसार अब एज (Age) बेस्ड स्ट्रक्चर तैयार किया गया है. जिसका उद्देश्य पुराने और अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाना है. 

एज (Age) बेस्ड स्ट्रक्च

Photo: PTI

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार ये नया फिटनेस फीस स्ट्रक्चर अब देश भर में लागू कर दिया गया है.

MoRTH की अधिसूचना

Photo: Getty

नए नियम के अनुसार अब 10 वर्ष या उससे अधिक पुराने वाहनों पर हाई फीस स्लैब लागू होंगे, जबकि पहले यह सीमा 15 वर्ष निर्धारित की गई थी.

घट गई समय सीमा

Photo: PTI

नए स्ट्रक्चर में वाहनों को तीन आयु श्रेणियों में बांटा गया है. 10 से 15 वर्ष, 15 से 20 वर्ष और 20 वर्ष से अधिक पुराने वाहन. 

3 कैटेगरी में बंटे वाहन

Photo: Reuters

ये नया फीस स्ट्रक्चर सभी वाहनों पर लागू होगा. जिनमें मोटरसाइकिल, तीन पहिया वाहन, क्वाड्रिसाइकिल, लाइट मोटर व्हीकल, मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल शामिल हैं.

सभी वाहनों पर लागू

Photo: AFP

10 से 15 साल तक के पुराने दोपहिया के लिए 400 रुपये, तिपहिया और एलएमवी के लिए 600 रुपये, मीडियम और हैवी गुड्स या पैसेंजर वाहनों के लिए 1,000 रुपये फीस देनी होगी.

10 से 15 साल पुराने वाहन

Video: ITG

15 से 20 साल पुराने दोपहिया के लिए 500 रुपये, तिपहिया और LMV के लिए 1,000 रुपये, मीडियम कमर्शियल वाहनों के लिए 1,300 रुपये और हैवी के लिए 1,500 रुपये देने होंगे.

15 से 20 साल पुराने वाहन

Photo: PTI

20 साल से अधिक पुराने हैवी गुड्स व्हीकल्स और बसों को अब फिटनेस टेस्ट के लिए 25,000 रुपये चुकाने होंगे, जबकि पहले यह शुल्क केवल 3,500 रुपये था.

20 साल से अधिक पुराने वाहन

Video: ITG

वहीं 20 साल से अधिक पुराने मीडियम कमर्शियल वाहनों के लिए अब 20,000 रुपये का फीस देना होगा. 

मिडियम कमर्शियल वाहन

Photo: Getty

लाइट मोटर व्हीकल्स (LMVs) के लिए फिटनेस फीस बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है, जो पहले 10,000 रुपये थी.

हल्के कमर्शियल वाहन

Photo: ITG

20 साल से ज्यादा पुराने टू-व्हीलर्स का फिटनेस टेस्ट शुल्क 600 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है. वहीं थ्री-व्हीलर्स को 7,000 रुपये फीस देनी होगी.

हल्के कमर्शियल वाहन

Photo: jawayezdimotorcycles.com