बेहद कम खर्च में होगी कैब राइड! OLA ने लॉन्च की खास सर्विस

2 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

महानगरों में कैब से सफर करना आसान नहीं होता. ख़ासकर तब जब सरकार ने ही कैब कंपनियों को 'पीक ऑवर्स' में दोगुना चार्ज करने की छूट दे रखी हो. 

महंगी है कैब सर्विस

Photo: Pixabay

खैर, ओला ने इस मुश्किल को थोड़ा आसान करने की कोशिश की है. OLA ने कैब सर्विस में एक नई 'नॉन-एसी' कैटेगरी को लॉन्च किया है.

OLA की किफायती कोशिश

Photo: PTI

ओला Non-AC राइड कैटेगरी अब पूरे देश भर में शुरू हो गई है. इसका उपयोग कंपनी के मोबाइल ऐप के जरिए किया जा सकता है.

OLA नॉन-एसी

Photo: Screengrab

कंपनी का कहना है कि, ओला भारत की एकमात्र ऐसी राइड-हेलिंग कंपनी बन गई है, जो इतने बड़े पैमाने पर Non-AC विकल्प उपलब्ध करा रही है. 

देश की एकमात्र कंपनी

Photo: ITG

यह सेवा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए तैयार की गई है जो रोजाना यात्रा करते हैं और किफायती साधन तलाशते हैं.

इनके लिए है बेस्ट

Photo: X/@Olacabs

कंपनी का कहना है कि, नई कैटेगरी अब ओला के सभी प्रमुख वाहन विकल्पों में उपलब्ध है. चाहे ऑटो हो, बाइक हो या कैब.

हर सेगमेंट में Non-AC सुविधा

Photo: X/@Olacabs

कंपनी के मुताबिक शुरुआती प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है और यात्रियों में इस विकल्प की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है.

मिल रहा है अच्छा रिस्पांस

Photo: X/@Olacabs

ओला के प्रवक्ता के अनुसार ड्राइवर पार्टनर्स को भी इस कैटेगरी का सीधा फायदा मिलेगा. चूंकि Non-AC राइड में फ्यूल खपत कम होती है और ऑपरेटिंग कॉस्ट भी घटती है.

यात्री और ड्राइवर दोनों को फायदा

Photo: PTI

कंपनी का कहना है कि, ओला पहले से ही जीरो-कमिशन मॉडल पर चल रही है. जिसमें उसके ड्राइवर पार्टनर्स अपनी पूरी कमाई अपने पास रखते हैं. 

जीरो कमिशन मॉडल

Photo: PTI

अब Non-AC राइड्स के जुड़ने से यह इकोसिस्टम और मजबूत होगा और ड्राइवरों के लिए आय बढ़ाने के नए रास्ते खुलेंगे.

Non-AC राइड से फायदा

Photo: PTI