सर्विसिंग पर OLA की बड़ी गारंटी! 'सेम-डे' हल होंगे मसले, लॉन्च की हाइपरसर्विस

24 December 2025

BY; Aaj Tak Auto

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सर्विसिंग के अनुभव को नई दिशा देने की तैयारी में ओला इलेक्ट्रिक ने एक बड़ा कदम उठाया है. 

OLA का बड़ा ऐलान

Photo: Olaelectric.com

वाहनों की लेट सर्विसिंग को लेकर उठ रहे तमाम मामलों के बीच ओला ने अपनी हाइपरसर्विस फेसिलिटी के लॉन्च का ऐलान किया है.

हाइपरसर्विस लॉन्च

Video: X/@OlaElectric

इस डेडिकेटेड सर्विस सेंटर्स पर एलिजिबल ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उसी दिन सर्विस की गारंटी दी जाएगी.  

सेम-डे सर्विस की गारंटी

Photo: Olaelectric.com

हाइपरसर्विस सेंटर्स की शुरुआत बेंगलुरु से की गई है. कंपनी का पहला हाइपरसर्विस सेंटर बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में शुरू हो चुका है

बेंगलुरु से शुरुआत

Photo: Olaelectric.com

इस सेंटर को खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे सर्विस का अनुभव ईजी और फास्ट हो सके. 

ईजी और फास्ट एक्सपीरिएंस

Photo: Olaelectric.com

यहां ग्राहक अब अपने वाहन की सर्विस उसी दिन करा सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा.

बिना एक्स्ट्रा फीस मिलेगी सुविधा

Photo: Olaelectric.com

बेंगलुरु के बाद ओला इलेक्ट्रिक आने वाले हफ्तों में देशभर में अपने चुनिंदा सर्विस सेंटर्स को हाइपरसर्विस सेंटर्स में अपग्रेड करने की योजना बना रही है. 

दूसरे शहरों में भी होगा शुरू

Photo: Olaelectric.com

इसके साथ ही कंपनी ने हाइपरसर्विस को एक ओपन प्लेटफॉर्म के तौर पर भी स्केल करने का ऐलान किया है. 

ओपन प्लेटफॉर्म का ऐलान

Photo: Olaelectric.com

इसके तहत ओला के जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स और सर्विस ट्रेनिंग मॉड्यूल्स को इंडिपेंडेंट गैरेज, मैकेनिक और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

जेन्युइन स्पेयर पार्ट्

Photo: Olaelectric.com

ओला इलेक्ट्रिक ने देशभर में अपने इन-ऐप सर्विस अपॉइंटमेंट फीचर के रोलआउट की भी घोषणा की है. 

इन-ऐप सर्विस अपॉइंटमेंट 

Photo: Olaelectric.com

इस फीचर का मदद से ग्राहक अपने मोबाइल ऐप के जरिए ही सर्विस अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे और पूरी प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगे.

सर्विस पर नज़र

Photo: Olaelectric.com