24 December 2025
BY; Aaj Tak Auto
भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सर्विसिंग के अनुभव को नई दिशा देने की तैयारी में ओला इलेक्ट्रिक ने एक बड़ा कदम उठाया है.
Photo: Olaelectric.com
वाहनों की लेट सर्विसिंग को लेकर उठ रहे तमाम मामलों के बीच ओला ने अपनी हाइपरसर्विस फेसिलिटी के लॉन्च का ऐलान किया है.
Video: X/@OlaElectric
इस डेडिकेटेड सर्विस सेंटर्स पर एलिजिबल ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उसी दिन सर्विस की गारंटी दी जाएगी.
Photo: Olaelectric.com
हाइपरसर्विस सेंटर्स की शुरुआत बेंगलुरु से की गई है. कंपनी का पहला हाइपरसर्विस सेंटर बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में शुरू हो चुका है
Photo: Olaelectric.com
इस सेंटर को खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे सर्विस का अनुभव ईजी और फास्ट हो सके.
Photo: Olaelectric.com
यहां ग्राहक अब अपने वाहन की सर्विस उसी दिन करा सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा.
Photo: Olaelectric.com
बेंगलुरु के बाद ओला इलेक्ट्रिक आने वाले हफ्तों में देशभर में अपने चुनिंदा सर्विस सेंटर्स को हाइपरसर्विस सेंटर्स में अपग्रेड करने की योजना बना रही है.
Photo: Olaelectric.com
इसके साथ ही कंपनी ने हाइपरसर्विस को एक ओपन प्लेटफॉर्म के तौर पर भी स्केल करने का ऐलान किया है.
Photo: Olaelectric.com
इसके तहत ओला के जेन्युइन स्पेयर पार्ट्स, डायग्नोस्टिक टूल्स और सर्विस ट्रेनिंग मॉड्यूल्स को इंडिपेंडेंट गैरेज, मैकेनिक और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Photo: Olaelectric.com
ओला इलेक्ट्रिक ने देशभर में अपने इन-ऐप सर्विस अपॉइंटमेंट फीचर के रोलआउट की भी घोषणा की है.
Photo: Olaelectric.com
इस फीचर का मदद से ग्राहक अपने मोबाइल ऐप के जरिए ही सर्विस अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे और पूरी प्रक्रिया पर नजर रख सकेंगे.
Photo: Olaelectric.com