OLA ने कर दिया खेल! 49,999 में मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, Roadster बाइक

23 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

जहां एक तरफ GST छूट का लाभ देने के लिए पेट्रोल-डीजल वाहनों पर आकर्षक छूट मिल रहे हैं. वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी फेस्टिव बेनिफिट्स मिलने लगे हैं. 

EV पर भी डिस्काउंट ऑफर

Photo: ITG

फेस्टिव सीजन को और खास बनाने के लिए Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया है.

OLA का डिस्काउंट ऑफर

Photo: olaelectric.com

ओला इलेक्ट्रिक ने आज नया ऑफर कैम्पेन “Ola Muhurat Mahotsav” का ऐलान किया है. जिसके तहत 49,999 रुपये में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर मिलेगा.

Ola Muhurat Mahotsav

Photo: olaelectric.com

जिसके तहत ओला स्कूटर्स और मोटरसाइकिल्स को अब तक के सबसे कम दामों पर पेश किया जा रहा है.

सबसे कम दाम में मिलेंगे वाहन

Photo: olaelectric.com

ये ऑफर 23 सितंबर 2025 से शुरू होकर 9 दिनों तक चलेगा. हर दिन सीमित संख्या में यूनिट्स उपलब्ध होंगी और बुकिंग्स पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होंगी. 

9 दिन चलेगा कैंपेन

Photo: olaelectric.com

खास बात यह है कि रोज़ाना के मुहूर्त टाइम स्लॉट कंपनी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर सुबह घोषित करेगी.

सोशल मीडिया पर होगा ऐलान

Photo: olaelectric.com

कंपनी ने बताया कि, S1 X (2kWh) इलेक्ट्रिक स्कूटर और Roadster X (2.5kW) इलेक्ट्रिक बाइक मात्र 49,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे.

49,999 में इलेक्ट्रिक बाइक

Photo: X/@bhash

S1 Pro+ (5.2kWh) इलेक्ट्रिक स्कूटर और Roadster X+ (9.1kWh), जो लेटेस्ट 4680 Bharat Cell बैटरी पैक से लैस हैं, सिर्फ 99,999 रुपये में मिलेगा.

49,999 में इलेक्ट्रिक बाइक

Photo: olaelectric.com

S1 Pro+ (5.2kWh) इलेक्ट्रिक स्कूटर और Roadster X+ (9.1kWh), जो लेटेस्ट 4680 Bharat Cell बैटरी पैक से लैस हैं, सिर्फ 99,999 रुपये में मिलेगा.

S1 Pro+ पर भी छूट

Photo: olaelectric.com

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा कि, “मुहूर्त महोत्सव सिर्फ कीमतों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय घर तक वर्ल्ड-क्लास ईवी पहुँचाने का हमारा संकल्प है.”

क्या कहती है कंपनी

Photo: olaelectric.com