बाइक वाली स्पीड, स्कूटर जैसा आराम! धांसू EV लॉन्च, ₹499 में करें बुक

7 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी Numeros Motors ने अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर n-First को लॉन्च किया है. 

n-First लॉन्च

Photo: ITG

यह मॉडल शहरी राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बाइक जैसी क्विक राइड और स्कूटर जैसा आराम, दोनों को एक साथ चाहते हैं. 

स्कूटर-बाइक का मिश्रण

Photo: ITG

आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक कम स्कूटर की कीमत 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

कीमत है इतनी

Photo: ITG

n-First को विशेष रूप से युवा और महिला राइडर्स को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया गया है. इसका डिज़ाइन बेहद स्लिम और हल्का है.

स्लिम और लाइट डिज़ाइन

Photo: ITG

इसे इटली के मशहूर डिजाइन स्टूडियो Wheelab के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जिससे इसे एक ग्लोबल लुक और बैलेंस्ड एर्गोनॉमिक्स मिले हैं.

इटली के स्टूडियो में डिज़ाइन

Photo: ITG

यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें दो आकर्षक कलर ऑप्शंस, ट्रैफि रेड और प्योर व्हाइट दिए गए हैं. 

वेरिएंट और कलर

Photo: ITG

इसके टॉप वेरिएंट i-Max+ में कंपनी ने 3kWh की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज में 109 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है. 

टॉप मॉडल की रेंज

Photo: ITG

वहीं, 2.5kWh बैटरी वाला वर्ज़न लगभग 91 किलोमीटर तक की रेंज देता है. सभी मॉडल्स में मिड-माउंटेड PMSM मोटर के साथ चेन ड्राइव दी गई है.

छोटे बैटरी पैक की रेंज

Photo: ITG

कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट्स को सपोर्ट करता है. चार्जिंग का समय बैटरी के आधार पर 5 से 8 घंटे के बीच है.

OTA अपडेट सपोर्ट

Photo: ITG

दिलचस्प बात यह है कि n-First में 16-इंच के बड़े व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जो स्कूटर सेगमेंट में काफी अनोखा है. 

16 इंच के व्हील

Photo: ITG

कंपनी का दावा है कि, इसे जैसलमेर की तपती गर्मी से लेकर मनाली के ज़ीरो डिग्री तक भारत के एक्स्ट्रीम वैदर कंडिशन में टेस्ट किया गया है. 

एकस्ट्रीम वैदर में टेस्टिंग

Photo: ITG

इसमें मोबाइल ऐप के ज़रिए यूज़र को थेफ्ट और टो अलर्ट्स, जियो-फेंसिंग, रिमोट लॉकिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और राइड डेटा एनालिटिक्स जैसी सुविधाएँ मिलती हैं. 

कनेक्टेड ईवी

Photo: ITG