7 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
बेंगलुरु बेस्ड ईवी स्टार्टअप कंपनी Numeros Motors ने अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर n-First को लॉन्च किया है.
Photo: ITG
यह मॉडल शहरी राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो बाइक जैसी क्विक राइड और स्कूटर जैसा आराम, दोनों को एक साथ चाहते हैं.
Photo: ITG
आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक कम स्कूटर की कीमत 64,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Photo: ITG
n-First को विशेष रूप से युवा और महिला राइडर्स को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया गया है. इसका डिज़ाइन बेहद स्लिम और हल्का है.
Photo: ITG
इसे इटली के मशहूर डिजाइन स्टूडियो Wheelab के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जिससे इसे एक ग्लोबल लुक और बैलेंस्ड एर्गोनॉमिक्स मिले हैं.
Photo: ITG
यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें दो आकर्षक कलर ऑप्शंस, ट्रैफि रेड और प्योर व्हाइट दिए गए हैं.
Photo: ITG
इसके टॉप वेरिएंट i-Max+ में कंपनी ने 3kWh की बैटरी दी है, जो सिंगल चार्ज में 109 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है.
Photo: ITG
वहीं, 2.5kWh बैटरी वाला वर्ज़न लगभग 91 किलोमीटर तक की रेंज देता है. सभी मॉडल्स में मिड-माउंटेड PMSM मोटर के साथ चेन ड्राइव दी गई है.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ्टवेयर अपडेट्स को सपोर्ट करता है. चार्जिंग का समय बैटरी के आधार पर 5 से 8 घंटे के बीच है.
Photo: ITG
दिलचस्प बात यह है कि n-First में 16-इंच के बड़े व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है, जो स्कूटर सेगमेंट में काफी अनोखा है.
Photo: ITG
कंपनी का दावा है कि, इसे जैसलमेर की तपती गर्मी से लेकर मनाली के ज़ीरो डिग्री तक भारत के एक्स्ट्रीम वैदर कंडिशन में टेस्ट किया गया है.
Photo: ITG
इसमें मोबाइल ऐप के ज़रिए यूज़र को थेफ्ट और टो अलर्ट्स, जियो-फेंसिंग, रिमोट लॉकिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और राइड डेटा एनालिटिक्स जैसी सुविधाएँ मिलती हैं.
Photo: ITG