3 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. ख़ासतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Photo; ITG
बीते नवंबर में भी दोपहिया कंपनियों ने जमकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री की है. लेकिन इस महीने सेल्स चार्ट पर एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.
Photo; ITG
कभी सेग्मेंट की लीडर रही ओला इलेक्ट्रिक अब पांचवे पायदान पर पहुंच गई है. तो आइये देखें नवंबर में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड की लिस्ट-
Photo: Insta/@vidaworldofficial
सरकारी वाहन पोर्टल डाटा के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक ने बीते नवंबर में कुल 7,567 यूनिट वाहनों की बिक्री की है.
Photo: Olaelectric.com
हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रांड ने नवंबर में कुल 10,579 यूनिट वाहन बेचे हैं. कंपनी के सबसे सस्ते स्कूटर VX2 की शुरुआती कीमत 44,990 रुपये है.
Photo: Insta/@vidaworldofficial
कुल 18,356 यूनिट वाहन बिक्री के साथ एथर एनर्जी तीसरे पायदान पर रहा है. कंपनी के सबसे सस्ते मॉडल Rizta की कीमत 1.15 लाख रुपये से शुरू होती है.
Photo: ITG
बजाज का चेतक रफ्तार पकड़े हुए है, कंपनी ने कुल 23,097 यूनिट स्कूटर की बिक्री की है. चेतक की शुरुआती कीमत 1.02 लाख रुपये है.
Photo: chetak.com
टीवीएस मोटर्स फिर नंबर 1 बना है. कंपनी ने कुल 27,382 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की है. टीवीएस के सबसे किफायती मॉडल Orbiter की कीमत 1.04 लाख से शुरू होती है.
Photo: Tvsmotor.com
यहां पर 28 नवंबर तक के वाहनों के बिक्री के आंकड़े दिए गए हैं. जो वाहन पोर्टल के अनुसार हैं.
Photo: Tvsmotor.com