2 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
ऑटो सेक्टर के लिए बीता नवंबर काफी ख़ास रहा है. अक्टूबर में जीएसटी रेट कट और फेस्टिव सीजन का असर नवंबर में भी देखने को मिला है.
Photo; Freepik
इस महीने भी वाहन निर्माताओं ने घरेलू बाजार में जमकर कारों की बिक्री की है. हुंडई-महिंद्रा को पछाड़ टाटा फिर से नंबर 2 की पोजिशन पर काबिज है.
Photo: ITG
तो आइये देखें, बीते नवंबर में किस कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं. देखें लिस्ट
Photo: Nissan.in
बीते नवंबर में टोयोटा ने कुल 30,085 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 25,182 यूनिट के मुकाबले 19 % ज्यादा है.
Photo: toyotabharat.com
हुंडई कुल 50,340 यूनिट के साथ चौथे पोजिशन पर रही. पिछले साल नवंबर में बेचे गए वाहनों के मुकाबले कंपनी ने 4.3% की ग्रोथ दर्ज की है.
Photo: Hyundai.com
महिंद्रा फिर तीसरे पोजिशन पर है. नवंबर में कुल 56,336 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 46,222 यूनिट के मुकाबले 22% ज्यादा है.
Photo: auto.mahindra.com
टाटा फिर से नंबर दो पर काबिज है. कंपनी ने बीते नवंबर में कुल 57,436 यूनिट वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल के 47,063 यूनिट के मुकाबले 22.0% ज्यादा है.
Photo: ITG
हमेशा की तरह मारुति नंबर 1 है. कंपनी ने नवंबर में कुल 170,971 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के 141,312 यूनिट के मुकाबले 21% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com