Nissan का धमाका! 6.89 लाख में लॉन्च की CNG ऑटोमेटिक SUV

17 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

निसान ने भारतीय बाजार में अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए Magnite CNG को ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया है.

Magnite CNG AMT

Photo: nissan.in

Magnite AMT पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी. लेकिन अब कंपनी इसे डीलरशिप लेवल पर CNG रेट्रोफिटमेंट के साथ भी बेच रही है.

CNG रेट्रोफिटमेंट

Photo: nissan.in

कंपनी ने घोषणा की है कि 72hp वाले 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के सभी वेरिएंट्स में अब ब्रांड की डीलरशिप से रेट्रो-फिट CNG किट लगवाई जा सकती है. 

डीलरशिप पर लगेगी किट

Photo: nissan.in

बता दें कि, GST रिफॉर्म के बाद CNG किट की कीमत में करीब 3,000 रुपए की कमी आई है, जिससे अब इसका खर्च 72,000 रुपए रह गया है.

3,000 रुपए घटे दाम

Photo: nissan.in

Magnite CNG के फिलिंग वाल्व को मौजूदा फ्यूल फिलिंग लिड के भीतर इंटीग्रेट कर दिया गया है, जिससे फ्यूल भरने की प्रक्रिया पहले से कहीं आसान हो गई है. 

फिलिंग वाल्व में बदलाव

Photo: nissan.in

पहले CNG फिलिंग इंजन कम्पार्टमेंट के ज़रिए करनी पड़ती थी, जो कई यूजर्स के लिए असुविधाजनक थी. लेकिन अब यह काफी आसान हो गया है.

आसान होगी CNG फिलिंग

Photo: nissan.in

कंपनी ने मैग्नाइट CNG पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी का भी ऐलान किया है, जो इसे अपने सेगमेंट में इसे और भी बेहतर बनाती है.

3 साल की वारंटी

Photo: nissan.in

कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध निसान मैग्नाइट CNG की कीमतें 6.34 लाख रुपए से शुरू होकर 9.70 लाख रुपए तक जाती हैं. 

CNG वेरिएंट की कीमत

Photo: nissan.in

वहीं सीएनजी ऑटोमेटिक बेस वेरिएंट (Visia) की कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है. जो टॉप वेरिएंट (Tekna+) के लिए 9.70 लाख रुपये तक जाती है.

CNG ऑटोमेटिक की कीमत

Photo: nissan.in