17 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
निसान ने भारतीय बाजार में अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए Magnite CNG को ऑटोमेटिक वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया है.
Photo: nissan.in
Magnite AMT पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध थी. लेकिन अब कंपनी इसे डीलरशिप लेवल पर CNG रेट्रोफिटमेंट के साथ भी बेच रही है.
Photo: nissan.in
कंपनी ने घोषणा की है कि 72hp वाले 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के सभी वेरिएंट्स में अब ब्रांड की डीलरशिप से रेट्रो-फिट CNG किट लगवाई जा सकती है.
Photo: nissan.in
बता दें कि, GST रिफॉर्म के बाद CNG किट की कीमत में करीब 3,000 रुपए की कमी आई है, जिससे अब इसका खर्च 72,000 रुपए रह गया है.
Photo: nissan.in
Magnite CNG के फिलिंग वाल्व को मौजूदा फ्यूल फिलिंग लिड के भीतर इंटीग्रेट कर दिया गया है, जिससे फ्यूल भरने की प्रक्रिया पहले से कहीं आसान हो गई है.
Photo: nissan.in
पहले CNG फिलिंग इंजन कम्पार्टमेंट के ज़रिए करनी पड़ती थी, जो कई यूजर्स के लिए असुविधाजनक थी. लेकिन अब यह काफी आसान हो गया है.
Photo: nissan.in
कंपनी ने मैग्नाइट CNG पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी का भी ऐलान किया है, जो इसे अपने सेगमेंट में इसे और भी बेहतर बनाती है.
Photo: nissan.in
कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध निसान मैग्नाइट CNG की कीमतें 6.34 लाख रुपए से शुरू होकर 9.70 लाख रुपए तक जाती हैं.
Photo: nissan.in
वहीं सीएनजी ऑटोमेटिक बेस वेरिएंट (Visia) की कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है. जो टॉप वेरिएंट (Tekna+) के लिए 9.70 लाख रुपये तक जाती है.
Photo: nissan.in