65 देश... 12 लाख कारें! 5.62 लाख की मेड-इन-इंडिया कार की विदेशों में धूम

31 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर तेजी से ग्रोथ कर रहा है. कई विदेशी वाहन निर्माता कंपनियां यहां कारों की मैन्युफैक्चरिंग कर रही हैं. 

बढ़ रहा है ऑटो सेक्टर

Video: ITG

जिसका नतीजा है कि, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार हो गया है. कुछ कंपनियों के लिए तो भारत एशियाई बाजार के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बना हुआ है.

तीसरा सबसे बड़ा बाजार

Photo: AI Generated

ऐसी ही एक कार निर्माता कंपनी, जिसके पोर्टफोलियो में केवल दो कारें हैं. उसने एक शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया है.

दो कारों के बूते बड़ा काम

Phto: Nissan.in

हम बात कर रहे हैं निसान की. निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार मैग्नाइट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. 

Nissan का कमाल

Phto: Nissan.in

अब कंपनी ने भारत से 12 लाखवीं कार का निर्यात करते हुए एक्सपोर्ट ऑपरेशन की दिशा में एक उल्लेखनीय पड़ाव पार किया है. 

12 लाख कारें एक्सपोर्ट

Phto: ITG

इस मौके पर तमिलनाडु के कामराजार पोर्ट, पर निसान इंडिया के MD सौरभ वत्स ने 12 लाखवीं कार के रूप में नई निसान मैग्नाइट को हरी झंडी दिखाकर निर्यात की खेप को रवाना किया.

मैग्नाइट बनी 12 लाखवीं कार

Phto: ITG

भारत से एक्सपोर्ट शुरू होने के बाद से निसान ने मैग्नाइट, निसान सनी, निसान किक्स और निसान माइक्रा समेत विभिन्न मॉडल्स का निर्यात किया है. 

कई मॉडलों को किया एक्सपोर्ट

Phto: Nissan.in

निसान फिलहाल 65 देशों में एक्सपोर्ट कर रही है. जिसमें अफ्रीका, पश्चिम एशिया, लैटिन अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया के देश शामिल हैं.

65 देशों में एक्सपोर्ट

Phto: Nissan.in

बोल्ड डिजाइन, 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.62 लाख रुपये है.

मैग्नाइट की कीमत

Phto: Nissan.in

निसान मैग्नाइट को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में ग्लोबल एनसीएपी की तरफ से 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Phto: Nissan.in