नया नियम! 5 गलती और सस्पेंड हो जाएगा Driving Licence, जानें डिटेल
29 Jan 2026
By: Aaj Tak Auto
सख्त हुए नियम
अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार ने ट्रैफिक और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियमों को और सख्त कर दिया है.
Video: Ashwin Satyadev/ITG
नियम तोड़ने पर कार्रवाई
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की हालिया नोटिफिकेशन के अनुसार, बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Photo: PTI
सस्पेंड होगा DL
यदि कोई चालक एक साल में 5 या उससे अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ता है, तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड किया जा सकता है.
Photo: Ashwin Satyadev/ITG
क्यों लागू हुआ नियम
यह प्रावधान मोटर वाहन अधिनियम 1988 से जुड़े संशोधनों के तहत लागू किया गया है. नियमों का मकसद साफ है कि आदतन नियम तोड़ने वालों पर सख्ती की जा सके.
Photo: PTI
कौन सस्पेंड करेगा DL
ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड करने का अधिकार रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) और डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस (DTO) के पास होगा.
Photo: PTI
पहले क्या नियम थे
पहले आमतौर पर ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने, 6 महीने या 1 साल के लिए सस्पेंड किया जाता था. यह कार्रवाई ज्यादातर फिजिकल चालान और गंभीर मामलों में होती थी.
Photo: PTI
अब क्या बदला
अब सिर्फ E-Challan के आधार पर भी ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है. बार-बार नियम तोड़ने वालों को ड्राइविंग लाइसेंस रखने के लिए अयोग्य माना जा सकता है.
Photo: PTI
क्या करें वाहन चालक
वाहन चालकों के लिए जरूरी है कि समय पर टोल और ई-चालान का भुगतान करें. ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने ड्राइविंग रिकॉर्ड को साफ रखें.