DL होगा सस्पेंड... नहीं मिलेगी NOC! बदल गए टोल-ट्रैफिक और FAStag नियम

30 Jan 2026

By; Aaj Tak Auto

बेहतर यातायात व्यवस्था

सरकार यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए टोल और ट्रैफिक नियमों में बदलाव करने जा रही है. इनमें से कुछ नियम 1 फरवरी से ही लागू होंगे.

Video: ITG

क्या हैं नए नियम

जहां इन नए नियमों में सख्ती की गई है वहीं में FAStag यूजर्स को राहत भी मिलेगी. तो आइये देखें क्या है ये नए नियम.

Photo: ITG

FAStag यूजर्स को राहत

सबसे पहले बात राहत की. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि,  1 फरवरी 2026 या उसके बाद जारी होने वाले सभी नए FASTag में KYV की जरूरत नहीं होगी. 

Photo: PTI

KVY की नहीं है जरूरत

अथॉरिटी ने कहा कि, नए जारी किए गए फास्टैग वाली कारों (कार, जीप, वैन) के लिए 'नो योर व्हीकल' (केवाईवी) की प्रक्रिया को बंद करने का फैसला किया है.

Photo: PTI

लेकिन छिपा है रहस्य

हालांकि KYV को पूरी तरह खत्म नहीं किया गया है. यह सिर्फ विशेष परिस्थितियों में लागू होगी. जैसे FASTag किसी गलत वाहन से मिले, टैग सही तरीके से न लगा हो.

Photo: PTI

टोल बकाए पर सख्ती

टोल के बकाए पर सरकार सख्त होने जा रही है. अगर टोल का पैसा सिस्टम में अटका, कट नहीं पाया या बकाया रह गया, तो उसका हिसाब आपकी गाड़ी के सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज होगा.

Photo: PTI

नहीं मिलेगी NOC

अगर टोल की राशि बकाया रहती है तो वाहन मालिक को नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं मिलेगी.

Photo: PTI

होगी ये परेशानी

NOC न मिलने की स्थिति में आप अपनी गाड़ी बेच नहीं पाएंगे. दूसरे राज्य में वाहन का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो सकेगा.

Photo: PTI

ट्रकों को परमिट नहीं

इतना ही नहीं, टोल बकाया होने पर वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट रिजेक्ट किया जा सकता है. और ट्रकों को नेशनल परमिट भी नहीं मिलेगा.

Video: Ashwin Satyadev/ITG

फॉर्म 28 में बदलाव

NOC के लिए इस्तेमाल होने वाले फॉर्म 28 को भी अपडेट कर दिया गया है. अब वाहन मालिक को इस फॉर्म में खुद यह घोषणा करनी होगी कि उसकी गाड़ी पर कोई टोल बकाया नहीं है. 

Photo: PTI

ट्रैफिक उल्लंघन पर सख्ती

टोल सिस्टम के अलावा ट्रैफिक नियमों में भी सख्ती की गई है. अब बार-बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सिर्फ चालान ही नहीं कटेगा, बल्कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड हो सकता है. 

Photo: PTI

सस्पेंड होगा DL

मंत्रालय के हालिया नोटिफिकेशन के अनुसार यदि कोई चालक एक साल में 5 या उससे अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ता है, तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड किया जा सकता है.

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

इनके पास होगा अधिकार

ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड करने का अधिकार रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) और डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस (DTO) के पास होगा.

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

Read Next