6.29 लाख कीमत... 20KM माइलेज! छोटी फैमिली के लिए धांसू SUV लॉन्च

25 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

Renualt ने अपनी सबसे सस्ती सब-फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में पेश किया है. 

New Renault Kiger

Photo: Renault.co.in

कंपनी का कहना है कि, नए Renault Kiger के डिज़ाइन, फीचर्स और केबिन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं जो इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.

बड़े बदलाव का दावा

Video: Insta/@renaultindia

लुक की बात करें तो, रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट में अब स्लिमर ग्रिल के साथ दोनों ओर स्लीक डिज़ाइन वाले LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं.

LED डे टाइम रनिंग लाइट्स

Photo: Renault.co.in

इसके अलावा, हेडलैंप हाउसिंग के डिज़ाइन को नए डिज़ाइन वाले बंपर के साथ बदला गया है और निचले सिरे के दोनों ओर फॉग लैंप दिए गए हैं. 

नए डिज़ाइन का बंपर

Photo: Renault.co.in

Kiger का सिल्हूट पहले जैसा ही है और इसमें नए डिज़ाइन का 16-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. कार में दिए गए स्किड प्लेट्स इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.

16-इंच के अलॉय व्हील्स

Photo: Renault.co.in

अंदर की तरफ, इस अपडेटेड एसयूवी का लेआउट लगभग पहले जैसा ही है. बस थोड़े बदलाव किए गए हैं. 

कैसा है कार का केबिन

Photo: Renault.co.in

अब इसमें डैशबोर्ड पर ब्लैक और लाइट ब्राउन कलर का नया डुअल-टोन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. 

डुअल-टोन डैशबोर्ड

Photo: Renault.co.in

इसके अलावा केबिन को नए 8-इंच के इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से अपडेट किया गया है.

8-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन

Photo: Renault.co.in

कंपनी का दावा है कि इसमें सेग्मेंट में सबसे बेहतर स्पेस मिलता है. इस कार में 405 लीटर का बूट स्पेस और दूसरी पंक्ति में 222 मिमी लेगरूम दिया गया है.

405 लीटर का बूट स्पेस

Photo: Renault.co.in

इसमें बतौर स्टैंडर्ड 21 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें 6 एयरबैग, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं.

21 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

Photo: Renault.co.in

इस एसयूवी को चार वेरिएंट ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन में पेश किया गया है. जो 7 कलर ऑप्शन में आते हैं.

4 वेरिएंट, 7 कलर ऑप्शन

Photo: Renault.co.in

Renault Kiger को पहले के ही तरह 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. 

इंजन ऑपशन

Photo: Renault.co.in

इसका नेचुरली एस्पिरेटेड वर्जन 72 पीएस की पावर जेनरेट करता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 100 पीएस की पावर जेनरेट करता है. 

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: Renault.co.in

इसका 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट 19.83 किलोमीटर प्रतिलीटर और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 20.38 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. 

माइलेज

Photo: Renault.co.in