9 साल पहले आई तो मचाया बवाल! नए अवतार में आ रही है Maruti की धांसू कार

19 November 2025

By: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट SUV की भीड़ भले बढ़ गई हो, लेकिन जब बात भरोसे, किफायतीपन और परफ़ॉर्मेंस की आती है, तो मारुति ब्रेज़ा का नाम पहले आता है.

Maruti Brezza

Photo: Marutisuzuki.com

2016 में लॉन्च होने के बाद से ब्रेज़ा लगातार लोगों की पसंद बनी हुई है और 2022 वाले अपडेट ने इसे और मजबूत बनाया था.

2016 में पहली बार लॉन्च

Photo: Marutisuzuki.com

पिछले 9 सालों से मारुति ब्रेजा अपने सेग्मेंट की लीडर बनी हुई है. बीते अक्टूबर में कंपनी ने इसके 12,072 यूनिट की बिक्री की है. 

9 सालों से शानदार प्रदर्शन

Photo: Marutisuzuki.com

अब कंपनी Maruti Brezza के नए अपडेटेड मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी में है. हाल ही में ये एसयूवी टेस्टिंग के दौरान देखी गई है.

आ रहा है नया अवतार

Photo: Marutisuzuki.com

टेस्टिंग मॉडल भारी-भरकम कैमोफ्लॉज से कवर था. यह फुटेज कार इंडिया न्यूज ने शेयर किया है, जिसमें SUV का रियर और साइड प्रोफाइल दिखाई देते हैं.

दिखी कार की पहली झलक

Photo: CarIndiaNews

बंपर पर पार्किंग सेंसर नजर आ रहे हैं और गाड़ी का ओवरऑल साइज लगभग मौजूदा मॉडल जैसा लगता है. 

हुए हैं ये बदलाव

Photo: Marutisuzuki.com

रियर विंडस्क्रीन की शार्प एंगल्ड स्टाइल फिर दिखी है और टेललैंप्स भी पुराने डिजाइन की झलक देते हैं. 

कैसा होगा रियर प्रोफाइल

Photo: Marutisuzuki.com

हालांकि, इतनी भारी कैमोफ्लॉज के बाद यह तय कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि, इसका फाइनल वर्ज़न कैसा दिखेगा.

कैमोफ्लॉज में छिपी कार

Photo: Marutisuzuki.com

लेकिन उम्मीद है कि कार के केबिन में कई अहम अपडेट मिल सकते हैं. जिसमें नया इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर इत्यादि शामिल होगा.

केबिन होगा अपडेट

Photo: Marutisuzuki.com

नई ब्रेज़ा को एक रिफ्रेश्ड केबिन लेआउट और अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा. इस बार लेवल- 2 ADAS की भी चर्चा है.

मिलेंगे एक्स्ट्रा फीचर्स

Photo: Marutisuzuki.com

इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल-होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे.

दमदार होगी सेफ्टी

Photo: Marutisuzuki.com

मौजूदा ब्रेज़ा में 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे एर्टिगा, XL6 और Victoris जैसे मॉडलों के साथ शेयर किया गया है. 

इंजन 

Photo: Marutisuzuki.com

यह इंजन 103hp की पावर और 137Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध हैं. 

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: Marutisuzuki.com

इसके अलावा CNG वेरिएंट भी मिलता है. उम्मीद है कि यही सेटअप नए अपडेटेड ब्रेज़ा मॉडल में भी जारी रहेगा.

CNG का भी होगा ऑप्शन

Photo: Marutisuzuki.com

यह साफ दिख रहा है कि मारुति सुज़ुकी अपने बेस्ट सेलिंग मॉडलों में से एक को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी कर चुकी है. 

मारुति की बड़ी तैयारी

Photo: Marutisuzuki.com

हालांकि अभी कंपनी ने नई ब्रेजा के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. अगले महीने कंपनी नई e Vitara को पेश करेगी.

कब होगी लॉन्च

Photo: Marutisuzuki.com