20 January 2026
By: Aaj Tak Auto
महिंद्रा अपनी मशहूर एसयूवी Thar Roxx का नया अवतार लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इस एसयूवी को लेकर एक नया टीज़र जारी किया है.
Video: auto.mahindra.com
इस नए टीजर ने थार लवर्स के बीच हलचल मचा दी है. टीज़र में इस्तेमाल की गई लाइन 'द स्पॉटलाइट हैज फाउंड इट्स स्टार' ने अटकलों को और तेज कर दिया है.
Video: auto.mahindra.com
माना जा रहा है कि कंपनी या तो थार रॉक्स का कोई खास स्पेशल एडिशन लाने की तैयारी में है या फिर इसमें हल्का सा फेसलिफ्ट देखने को मिल सकता है.
Photo: auto.mahindra.com
फिलहाल महिंद्रा ने सस्पेंस बनाए रखा है, लेकिन संकेत साफ तौर पर कुछ नया होने की ओर इशारा कर रहे हैं.
Photo: auto.mahindra.com
कयास लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा थार रॉक्स का एक लिमिटेड स्पेशल एडिशन पेश कर सकती है. यह एडिशन ब्रांड के पुराने ब्लैक या एबोनी एडिशन की तर्ज पर हो सकता है.
Photo: auto.mahindra.com
इसमें डार्क कलर पेंट स्कीम, ब्लैक्ड आउट एलिमेंट्स और खास बैजिंग देखने को मिल सकती है.
Photo: auto.mahindra.com
इसके अलावा केबिन के अंदर सीटों की नई अपहोल्स्ट्री, अलग ट्रिम्स और कुछ स्पेशल एडिशन टच जोड़े जा सकते हैं, जबकि ओवरऑल इंटीरियर लेआउट पहले जैसा ही रहेगा.
Photo: auto.mahindra.com
दूसरी ओर यह टीज़र 2026 में आने वाले माइल्ड फेसलिफ्ट की ओर भी इशारा भी करता है. अगर ऐसा हुआ, तो बदलाव बहुत बड़े नहीं होंगे.
Photo: auto.mahindra.com
अपडेटेड इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, नए सीट मटेरियल और इंटीरियर में छोटे मोटे बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Photo: auto.mahindra.com
चाहे यह स्पेशल एडिशन हो या हल्का फेसलिफ्ट, मैकेनिकल बदलाव की संभावना बेहद कम है. थार रॉक्स में वही मौजूदा इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाएगा.
Photo: auto.mahindra.com
असली तस्वीर तब साफ होगी, जब महिंद्रा आधिकारिक तौर पर इस टीज़र से जुड़े सभी राज़ खोल देगी. फिलहाल थार रॉक्स के चाहने वालों के लिए इंतजार और भी दिलचस्प हो गया है.
Photo: auto.mahindra.com