CRETA से भी बड़ी डिस्प्ले... धांसू सेफ्टी! 4 नवंबर को लॉन्च होगी नई Venue

15 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

Hyundai इंडियन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर हलचल मचाने के लिए तैयार है. कंपनी जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन Venue लॉन्च करने जा रही है.

Hyundai Venue Launch

Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory

हुंडई ने अपनी आने वाली नई वेन्यू के कुछ अहम फीचर हाइलाइट्स का खुलासा कर दिया है. यह नया मॉडल 4 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

फीचर्स का हुआ खुलासा

Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory

हुंडई Venue को न सिर्फ एक नए डिजाइन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड कर रही है, बल्कि इसे अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस्ड कार बनाने की दिशा में काम कर रही है.

सेग्मेंट की प्रीमियम कार

Photo: Hyundai.com

सबसे बड़ा अट्रैक्शन है इसका नया डुअल-स्क्रीन सेटअप, जो अब तक Venue में नहीं देखा गया था. ये मौजूदा क्रेटा से भी बड़ा होगा.

Creta से भी बड़ा डिस्प्ले

Photo: Hyundai.com

नई Venue में कंपनी ने एक कर्व्ड डुअल-डिस्प्ले यूनिट दी है, जिसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है.

डुअल-स्क्रीन सेटअप

Photo: Hyundai.com

यह अपग्रेड मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा है. जिसमें 8-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. 

मौजूदा मॉडल से बड़ा डिस्प्ले

Photo: Hyundai.com

यह नया डिस्प्ले सेटअप Kia Syros से प्रेरित बताया जा रहा है और इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट की सुविधा भी मिलेगी. 

Kia Syros से प्रेरित

Photo: Hyundai.com

सेफ्टी के तौर पर Venue में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जाएगा. जिससे यह क्रेटा, वर्ना और अल्कज़ार के बाराबर खड़ी हो जाएगी.

ADAS लेवल-2

Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory

ADAS पैकेज में एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, सेफ एग्जिट वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिज़न अवॉइडेंस और ब्लाइंड-स्पॉट कोलिज़न अवॉइडेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे.

धांसू सेफ्टी फीचर्स

Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory

बता दें कि, मौजूदा Venue में केवल लेवल-1 ADAS मिलता है. कंपनी का यह भी दावा है कि इसमें 'सुपर स्ट्रॉन्ग बॉडी स्ट्रक्चर' दिया जाएगा.

मौजूदा मॉडल में लेवल-1 ADAS

Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory

जो इसके सेफ्टी क्रेडेंशियल्स को और मजबूत बनाता है. कंपनी ने संकेत दिया है कि इसमें हाई-स्ट्रेंथ स्टील और रीइन्फोर्स्ड चेसिस मेंबर्स का इस्तेमाल किया गया है. 

हाई-स्ट्रेंथ स्टील

Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory

आने वाली 4 नवंबर को भारतीय बाजार में जब यह Venue उतरेगी, उसी वक्त इसकी कीमतों का भी खुलासा होगा.

हाई-स्ट्रेंथ स्टील

Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory