15 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
Hyundai इंडियन कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक बार फिर हलचल मचाने के लिए तैयार है. कंपनी जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन Venue लॉन्च करने जा रही है.
Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory
हुंडई ने अपनी आने वाली नई वेन्यू के कुछ अहम फीचर हाइलाइट्स का खुलासा कर दिया है. यह नया मॉडल 4 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory
हुंडई Venue को न सिर्फ एक नए डिजाइन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड कर रही है, बल्कि इसे अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस्ड कार बनाने की दिशा में काम कर रही है.
Photo: Hyundai.com
सबसे बड़ा अट्रैक्शन है इसका नया डुअल-स्क्रीन सेटअप, जो अब तक Venue में नहीं देखा गया था. ये मौजूदा क्रेटा से भी बड़ा होगा.
Photo: Hyundai.com
नई Venue में कंपनी ने एक कर्व्ड डुअल-डिस्प्ले यूनिट दी है, जिसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है.
Photo: Hyundai.com
यह अपग्रेड मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा है. जिसमें 8-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है.
Photo: Hyundai.com
यह नया डिस्प्ले सेटअप Kia Syros से प्रेरित बताया जा रहा है और इसमें ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट की सुविधा भी मिलेगी.
Photo: Hyundai.com
सेफ्टी के तौर पर Venue में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया जाएगा. जिससे यह क्रेटा, वर्ना और अल्कज़ार के बाराबर खड़ी हो जाएगी.
Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory
ADAS पैकेज में एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, सेफ एग्जिट वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिज़न अवॉइडेंस और ब्लाइंड-स्पॉट कोलिज़न अवॉइडेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory
बता दें कि, मौजूदा Venue में केवल लेवल-1 ADAS मिलता है. कंपनी का यह भी दावा है कि इसमें 'सुपर स्ट्रॉन्ग बॉडी स्ट्रक्चर' दिया जाएगा.
Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory
जो इसके सेफ्टी क्रेडेंशियल्स को और मजबूत बनाता है. कंपनी ने संकेत दिया है कि इसमें हाई-स्ट्रेंथ स्टील और रीइन्फोर्स्ड चेसिस मेंबर्स का इस्तेमाल किया गया है.
Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory
आने वाली 4 नवंबर को भारतीय बाजार में जब यह Venue उतरेगी, उसी वक्त इसकी कीमतों का भी खुलासा होगा.
Photo: The Korean Car Blog/casper_i.vory