4 September 2025
BY: Ashwin Satyadev
केंद्र सरकार ने नए जीएसटी स्लैब का ऐलान कर दिया है. अब हर तरह के वस्तु और सेवाओं पर केवल 5% और 18% ही जीएसटी लागू होगी.
Photo: Pixabay
दिवाली के पहले सरकार के इस फैसले से दोपहिया खरीदारों को भी तगड़ा लाभ होगा. कई ऐसे मॉडल हैं जिनकी कीमतों में भारी कटौती की संभावना है.
Video: ITG
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST काउंसिल की बैठक के बाद कहा कि, अब 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले मोटरसाइकिलों पर केवल 18% जीएसटी लगेगी.
Photo: PTI
पहले इन वाहनों पर 28% जीएसटी लगाया जाता था. जिसके चलते इनकी कीमत काफी ज्यादा थी. तो आइये जानें नए जीएसटी कट के बाद Splendor और Bullet कितनी सस्ती होंगी.
Photo: Heromotocorp.com
दिल्ली में हीरो स्प्लेंडर प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 80,166 रुपये है, जिसमें 28% जीएसटी शामिल है. यानी बाइक की एक्चुअल कीमत लगभग 57,720 रुपये होगी.
Photo: Heromotocorp.com
अब इस पर 10% कटौती के साथ 18% जीएसटी लागू किया जाए तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 68,000 से 70,000 रुपये (वेरिएंट के अनुसार भिन्न) हो सकती है.
Photo: Heromotocorp.com
यानी जीएसटी कट के बाद हीरो स्प्लेंडर की खरीद पर ग्राहक तकरीबन 10,000 रुपये तक की बचत का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि नई प्रासिंग के अनाउंसमेंट का इंतजार करना होगा.
Photo: Heromotocorp.com
दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड बुलेट की बात करें तो इसमें 349 सीसी का इंजन मिलता है. और दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये है. जिसमें 28% जीएसटी शामिल है.
Photo: ITG
वहीं 18% के जीएसटी कैलकुलेशन के हिसाब से इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 1.55 से 1.60 लाख रुपये (वेरिएंट के अनुसार भिन्न) हो सकती है.
Photo: ITG
यानी 22 सितंबर से नए जीएसटी स्लैब के लागू किए जाने के बाद इस बाइक की खरीद पर ग्राहक तकरीबन 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
Photo: Royalenfield.com
बाइक्स की आधिकारिक कीमतों का ऐलान नए जीएसटी स्लैब के लागू होने के बाद किया जाएगा. ये प्राइसिंग शुरुआती गणनाओं पर आधारित है.
Photo: Royalenfield.com