देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार के घट गए दाम, GST छूट के बाद इतने में घर आएगी गाड़ी

12 September 2025

BY: Ashwin Satyadev

जीएसटी रिफॉर्म के बाद वाहनों की कीमत में लगातार कटौती की ख़बरें आ रही हैं. अब फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renualt ने भी GST छूट का लाभ देने का ऐलान किया है.

Renault का ऐलान

Photo: Renault.co.in

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, GST छूट का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. जिसके तहत कारों की कीमत में भारी कटौती की गई है. 

GST छूट का लाभ

Photo: Renault.co.in

Renault के इस फैसले के साथ ही देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Renault Triber के दाम भी 80,000 रुपये तक कम हो गए हैं. 

80,000 तक कटौती

Video: Insta/@renaultindia

हाल ही में Triber के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया था. कुल 4 वेरिएंट में आने वाली इस कार में 1-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. 

हाल ही में लॉन्च हुई कार

Photo: Renault.co.in

इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है. तो आइये देखें किस वेरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है.

किस वेरिएंट पर कितनी छूट

Photo: Insta/@renaultindia

ट्राइबर के बेस मॉडल की कीमत 6,29,995 रुपये से घटाकर अब 5,76,300 रुपये कर दी गई है. इस वेरिएंट में 53,695 रुपये की कटौती की गई है.

कटौती: 53,695 रुपये

Photo: Insta/@renaultindia

Authentic 

इवोल्यूशन वेरिएंट में कंपनी ने 61,795 रुपये की कटौती की है. अब इसकी कीमम 7,24,995 रुपये से घटकर केवल 6,63,200 रुपये हो गई है.

कटौती: 61,795 रुपये

Photo: Insta/@renaultindia

Evolution

ट्राइबर टेक्नो वेरिएंट की खरीद पर ग्राहक 68,195 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसकी कीमत 7,99,995 रुपये से घटकर केवल 7,31,800 रुपये रह गई है.

कटौती: 68,195 रुपये

Photo: Insta/@renaultindia

Techno

वहीं इमोशन वेरिएंट के दाम में 73,795 रुपये की कटौती की गई है. जो पहले 8,64,995 रुपये से घटकर अब केवल 7,91,200 रुपये रह गई है.

कटौती: 73,795 रुपये

Photo: Insta/@renaultindia

Emotion

इमोशन वेरिएंट के ऑटोमेटिक ट्रिम में 78,195 रुपये की कटौती की गई है. इसकी कीमत 9,16,995 रुपये से कम होकर 8,38,800 रुपये हो गई है.

कटौती: 78,195 रुपये

Photo: Insta/@renaultindia

Emotion AMT

इमोशन वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में 75,695 रुपये की कटौती हुई है. इसकी कीमत 8,87,995 रुपये से कम होकर 8,12,300 रुपये हो गई है.

कटौती: 75,695 रुपये

Photo: Insta/@renaultindia

Emotion MT DT

इमोशन ऑटोमेटिक डुअल-टोन में सबसे बड़ी 80,195 रुपये की कटौती की गई है. इसकी कीमत 9,39,995 रुपये से घट कर केवल 8,59,800 रुपये रह गई है.

कटौती: 80,195 रुपये

Photo: Insta/@renaultindia

Emotion AMT DT

यहां पर दी गईं कीमतें एक्स-शोरूम हैं. जो कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर बताई गई हैं. 

ध्यान दें

Photo: Renault.co.in