12 September 2025
BY: Ashwin Satyadev
जीएसटी रिफॉर्म के बाद वाहनों की कीमत में लगातार कटौती की ख़बरें आ रही हैं. अब फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Renualt ने भी GST छूट का लाभ देने का ऐलान किया है.
Photo: Renault.co.in
कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, GST छूट का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा. जिसके तहत कारों की कीमत में भारी कटौती की गई है.
Photo: Renault.co.in
Renault के इस फैसले के साथ ही देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Renault Triber के दाम भी 80,000 रुपये तक कम हो गए हैं.
Video: Insta/@renaultindia
हाल ही में Triber के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया था. कुल 4 वेरिएंट में आने वाली इस कार में 1-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Photo: Renault.co.in
इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है. तो आइये देखें किस वेरिएंट पर कितनी छूट मिल रही है.
Photo: Insta/@renaultindia
ट्राइबर के बेस मॉडल की कीमत 6,29,995 रुपये से घटाकर अब 5,76,300 रुपये कर दी गई है. इस वेरिएंट में 53,695 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: Insta/@renaultindia
इवोल्यूशन वेरिएंट में कंपनी ने 61,795 रुपये की कटौती की है. अब इसकी कीमम 7,24,995 रुपये से घटकर केवल 6,63,200 रुपये हो गई है.
Photo: Insta/@renaultindia
ट्राइबर टेक्नो वेरिएंट की खरीद पर ग्राहक 68,195 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसकी कीमत 7,99,995 रुपये से घटकर केवल 7,31,800 रुपये रह गई है.
Photo: Insta/@renaultindia
वहीं इमोशन वेरिएंट के दाम में 73,795 रुपये की कटौती की गई है. जो पहले 8,64,995 रुपये से घटकर अब केवल 7,91,200 रुपये रह गई है.
Photo: Insta/@renaultindia
इमोशन वेरिएंट के ऑटोमेटिक ट्रिम में 78,195 रुपये की कटौती की गई है. इसकी कीमत 9,16,995 रुपये से कम होकर 8,38,800 रुपये हो गई है.
Photo: Insta/@renaultindia
इमोशन वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत में 75,695 रुपये की कटौती हुई है. इसकी कीमत 8,87,995 रुपये से कम होकर 8,12,300 रुपये हो गई है.
Photo: Insta/@renaultindia
इमोशन ऑटोमेटिक डुअल-टोन में सबसे बड़ी 80,195 रुपये की कटौती की गई है. इसकी कीमत 9,39,995 रुपये से घट कर केवल 8,59,800 रुपये रह गई है.
Photo: Insta/@renaultindia
यहां पर दी गईं कीमतें एक्स-शोरूम हैं. जो कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर बताई गई हैं.
Photo: Renault.co.in