नया अंदाज... पुराना भौकाल! आ रही नई धांसू Pulsar Classic

24 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मोटरसाइकिल हिस्ट्री में अगर किसी एक नाम ने युवाओं की धड़कनों को रफ्तार दी है, तो वह है बजाज पल्सर. 

Pulsar का अहम मुकाम

Photo: Bajajauto.com

अगले साल पल्सर अपने 25 साल पूरे करने जा रही है और इसी के साथ कंपनी इसे एक नए दौर में ले जाने की तैयारी में है. 

Bajaj Pulsar के 25 साल

Photo: Bajajauto.com

बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजीव बजाज ने अपने हालिया बयान में 2026 को पल्सर का साल बताया है.

अगला साल पल्सर का होगा

Photo: ITG

राजीव बजाज के इस बयान से साफ होने लगा है कि आने वाले समय में पल्सर ब्रांड में बड़े और निर्णायक बदलाव देखने को मिलेंगे.

बदलेगा पल्सर रेंज

Photo: Bajajauto.com

ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार पल्सर क्लासिक के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को अगले साल लॉन्च किया जाएगा.

अगले साल नेक्स्ट जेन मॉडल

Photo: Bajajauto.com

समय के साथ पल्सर फैमिली 4 हिस्सों में बंट चुकी है, जिसमें क्लासिक, एन, एनएस और आरएस सीरीज शामिल हैं. 

4 हिस्सों में बंटा पस्लर रेंज

Photo: Bajajauto.com

साल 2026 पल्सर के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी साल इसके आइकॉनिक ‘वुल्फ आई’ हेडलैंप डिजाइन को 20 साल पूरे हो जाएंगे.

वुल्फ आई डिजाइन के 20 साल

Photo: Bajajauto.com

इस अपडेट का मकसद क्लासिक पल्सर को ज्यादा फ्रेश, मॉडर्न और प्रीमियम बनाना है, जिसके लिए इन्हें एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा.

नई पल्सर में क्या होगा खास

Photo: Bajajauto.com

फिलहाल क्लासिक पल्सर बाइक्स डबल क्रैडल फ्रेम और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती हैं, जो अब पुराने माने जाते हैं. 

मिल सकता है नया फ्रेम

Photo: Bajajauto.com

नई जनरेशन में इनके मोनोशॉक सस्पेंशन पर शिफ्ट होने की पूरी संभावना है, जैसा कि पल्सर एन सीरीज में देखा गया है. 

बदल सकता है सस्पेंशन

Photo: Bajajauto.com

एन पल्सर बाइक्स ने राइड और हैंडलिंग के बीच बेहतरीन संतुलन साबित किया है, और यही सेटअप क्लासिक पल्सर के लिए भी एक बड़ा पॉजिटिव साबित हो सकता है.

नए सेटअप की तैयारी

Photo: Bajajauto.com

फिलहाल इंजन से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी 125 सीसी और 150 सीसी इंजन कैपेसिटी को बरकरार रखेगी. 

इंजन में भी बदलाव

Photo: Bajajauto.com

उम्मीद है कि नई पल्सर क्लासिक बाइक्स में वही दमदार लुक बरकरार रहेगा, लेकिन ज्यादा मॉडर्न टच के साथ. 

कैसा होगा डिज़ाइन

Photo: Bajajauto.com

यह भी संभव है कि कंपनी पुराने बड़े फ्यूल टैंक वाले आइकॉनिक लुक को नए अंदाज में वापस लाए.

मिल सकता है बड़ा फ्यूल टैंक

Photo: Bajajauto.com

नई जनरेशन पल्सर क्लासिक में एलईडी लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. 

माडर्न होगी पल्सर क्लासिक

Photo: Bajajauto.com