20 January 2026
By: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक Pulsar 125 के नए मॉडल को लॉन्च किया है.
Photo: ITG
Pulsar 125 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें सिंगल सीट वेरिएंट की कीमत 89,910 रुपये तय की गई है, जबकि स्प्लिट सीट वेरिएंट 92,046 रुपये में आता है.
Photo: ITG
नई पल्सर 125 में बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन छोटे अपडेट इसे पहले से ज्यादा फ्रेश बनाते हैं. फ्रंट में हल्का नया डिजाइन दिया गया है.
Photo: ITG
इसके अलावा अब इसमें हैलोजन की जगह एलईडी लैंप लगाए गए हैं. टर्न इंडिकेटर्स भी अब एलईडी हो गए हैं, जिससे बाइक का लुक ज्यादा प्रीमियम लगता है.
Photo: ITG
इसके साथ ही बॉडी पैनल्स पर नए ग्राफिक्स और कलर देखने को मिलते हैं. जो इस बाइक को थोड़ी और स्पोर्टी टच देते हैं.
Photo: ITG
बजाज ने इस बार रंगों पर खास ध्यान दिया है. नई पल्सर 125 को ब्लैक ग्रे, ब्लैक रेसिंग रेड, ब्लैक सियान ब्लू और रेसिंग रेड विद टैन बेज जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Photo: ITG
इन बदलावों के बाद ये बाइक पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 3,500 रुपये महंगी हो गई है. जो इस सेगमेंट में ज्यादा नहीं माना जा रहा है.
Photo: ITG
बाइक में 124.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 11.64 बीएचपी की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: ITG
नई पल्सर 125 में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे गैस-चार्ज्ड ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए आगे 240 मिमी डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है.
Photo: ITG
फीचर्स की बात करें तो इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.
Photo: ITG