ना डीजल, ना शोर... 10 लाख की बचत! आ गया धांसू इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

1 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

एक किसान की जिंदगी में हर मौसम की अपनी लड़ाई होती है. बीज डालने से लेकर फसल काटने तक लागत लगातार बढ़ती जाती है.

खेती की बढ़ती लागत

Photo: PIXABAY

ऐसे में डीजल की बढ़ती कीमत न केवल किसान के ट्र्रैक्टर के रफ्तार पर ब्रेक लगाती है, बल्कि मुनाफे पर भी इसका ख़ासा असर देखने को मिलता है.

डीजल की बढ़ती कीमत

Photo: PIXABAY

लेकिन अब बाजार में एक ऐसा ट्रैक्टर आ चुका है, जिसको चलाने के लिए डीजल की जरूर नहीं है. ये ट्रैक्टर बैटरी से चलता है.

आ गया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

Photo: montraelectric.com

ना धुआं, ना शोर, ना वाइब्रेशन. बस पावर, तकनीक और बचत का ये अनोखा मिश्रण Montra E27 के रूप में देखने को मिलता है.

ना धुआं, ना शोर, ना वाइब्रेशन

Video: Insta/@montraelectrictractor

दरअसल, मुरुगप्पा ग्रुप के मोंटरा इलेक्ट्रिक डिवीजन ने उत्तर भारत में अपना पहला ARAI-प्रमाणित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर E-27 लॉन्च किया है. 

Montra E27 लॉन्च

Photo: ITG

Montra E-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 10.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. और ये फिलहाल 10 राज्यों में 17 डीलरशिप पर उपलब्ध है. 

कीमत है इतनी

Photo: ITG

कंपनी के CEO हरीश प्रसाद ने बताया कि, किसानों को आसान फाइनेंस सुविधा के लिए कंपनी ने कई वित्तीय संस्थाओं से हाथ मिलाया है.

किफायती फाइनेंस

Photo: ITG

कंपनी के अनुसार E-27 में शोर और वाइब्रेशन बेहद कम हैं, जिससे ऑपरेटर को ज्यादा आराम मिलता है और लंबे समय तक काम करने पर थकान कम होती है.

कम होगी थकान

Photo: ITG

Montra E-27 अपने पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के जरिए 27 HP के बराबर पावर और 90 Nm टॉर्क पैदा करता है. 

पावर और परफॉर्मेंस

Photo: montraelectric.com

इससे यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खेतों की जुताई, टिलिंग, स्प्रे करना और ट्रॉली खींचने जैसे काम आसानी से कर पाता है.

बेहद उपयोगी है ट्रैक्टर

Photo: montraelectric.com

कंपनी ने ट्रैक्टर में 22.37 kWh की क्षमता का LFP प्रिज़मैटिक-सेल बैटरी पैक दिया है. यह लगभग 4.5 घंटे का रनटाइम देती है और केवल 2.15 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. 

रनटाइम और चार्जिंग

Photo: montraelectric.com

ख़ास बात ये है कि यह ट्रैक्टर टू-व्हील ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. 

अलग-अलग वेरिएंट

Photo: montraelectric.com

कंपनी का दावा है कि, किसी भी डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी ऑपरेटिंग कॉस्ट लगभग 70 प्रतिशत तक कम हो जाती है.

70% लो ऑपरेटिंग कॉस्ट

Photo: montraelectric.com

कंपनी यह भी कहती है कि, लंबे समय में इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के इस्तेमाल के बाद किसान 5 सालों में 10 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

10 लाख रुपये तक की बचत

Photo: montraelectric.com