1 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
एक किसान की जिंदगी में हर मौसम की अपनी लड़ाई होती है. बीज डालने से लेकर फसल काटने तक लागत लगातार बढ़ती जाती है.
Photo: PIXABAY
ऐसे में डीजल की बढ़ती कीमत न केवल किसान के ट्र्रैक्टर के रफ्तार पर ब्रेक लगाती है, बल्कि मुनाफे पर भी इसका ख़ासा असर देखने को मिलता है.
Photo: PIXABAY
लेकिन अब बाजार में एक ऐसा ट्रैक्टर आ चुका है, जिसको चलाने के लिए डीजल की जरूर नहीं है. ये ट्रैक्टर बैटरी से चलता है.
Photo: montraelectric.com
ना धुआं, ना शोर, ना वाइब्रेशन. बस पावर, तकनीक और बचत का ये अनोखा मिश्रण Montra E27 के रूप में देखने को मिलता है.
Video: Insta/@montraelectrictractor
दरअसल, मुरुगप्पा ग्रुप के मोंटरा इलेक्ट्रिक डिवीजन ने उत्तर भारत में अपना पहला ARAI-प्रमाणित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर E-27 लॉन्च किया है.
Photo: ITG
Montra E-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत 10.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. और ये फिलहाल 10 राज्यों में 17 डीलरशिप पर उपलब्ध है.
Photo: ITG
कंपनी के CEO हरीश प्रसाद ने बताया कि, किसानों को आसान फाइनेंस सुविधा के लिए कंपनी ने कई वित्तीय संस्थाओं से हाथ मिलाया है.
Photo: ITG
कंपनी के अनुसार E-27 में शोर और वाइब्रेशन बेहद कम हैं, जिससे ऑपरेटर को ज्यादा आराम मिलता है और लंबे समय तक काम करने पर थकान कम होती है.
Photo: ITG
Montra E-27 अपने पर्मानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के जरिए 27 HP के बराबर पावर और 90 Nm टॉर्क पैदा करता है.
Photo: montraelectric.com
इससे यह इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खेतों की जुताई, टिलिंग, स्प्रे करना और ट्रॉली खींचने जैसे काम आसानी से कर पाता है.
Photo: montraelectric.com
कंपनी ने ट्रैक्टर में 22.37 kWh की क्षमता का LFP प्रिज़मैटिक-सेल बैटरी पैक दिया है. यह लगभग 4.5 घंटे का रनटाइम देती है और केवल 2.15 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
Photo: montraelectric.com
ख़ास बात ये है कि यह ट्रैक्टर टू-व्हील ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) दोनों विकल्पों में उपलब्ध है.
Photo: montraelectric.com
कंपनी का दावा है कि, किसी भी डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इसकी ऑपरेटिंग कॉस्ट लगभग 70 प्रतिशत तक कम हो जाती है.
Photo: montraelectric.com
कंपनी यह भी कहती है कि, लंबे समय में इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के इस्तेमाल के बाद किसान 5 सालों में 10 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
Photo: montraelectric.com