पीछे छूटे Tata-Mahindra! जमकर बिकी ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत है इतनी

25 January 2026

By: Aaj Tak Auto

सरकारी वाहन डैशबोर्ड के मुताबिक, EV कारों की बिक्री में रिकॉर्ड 85.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 

EV की बिक्री में इजाफा

Photo: Freepik

साल 2024 में जहां 1,06,184 इलेक्ट्रिक कारें बिकी थीं, वहीं 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,97,098 यूनिट तक पहुंच गया.

बिकी 1.97 लाख कारें

Photo: mgmotor.co.in

इस जबरदस्त ग्रोथ के बीच एक कार ऐसी रही जिसने पूरे बाजार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. यह कार थी MG Windsor EV.

MG Windsor EV

Photo: Insta@mgmotorin

साल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में MG Windsor EV ने साफ तौर पर बाजी मार ली है, और बेस्ट सेलिंग EV बनी है.

2025 की बेस्ट सेलिंग EV

Photo: Insta@mgmotorin

Windsor EV की कुल 46,735 यूनिट बिकीं. ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (38 - 52.9 kWh) में आती है. इसका हायर वेरिएंट 449 किमी की रेंज देता है.

कीमत: 12.65 लाख

1. MG Windsor EV

Photo: mgmotor.co.in

दूसरे नंबर पर Mahindra XEV 9e रही, जिसके कुल 27,700 यूनिट बेचे गए हैं. ये कार सिंगल चार्ज में 500 से ज्यादा रेंज देती है.

कीमत: 21.90 लाख

2. Mahindra XEV 9e

Photo: mahindraelectricsuv.com

Tata Nexon.ev के कुल 25,150 यूनिट बेचे गए. ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (30 - 45 kWh) में आती है. जो 275 - 489 किमी की रेंज देता है.

कीमत: 12.49  लाख

3. Tata Nexon EV

Video: Ashwin Satyadev?ITG

Tiago EV बिक्री में चौथे पोजिशन पर रही. इसके कुल 16,120 यूनिट बेचे गए. इसमें (19.2 - 24 kWh) का बैटरी पैक मिलता है. इसका हायर वेरिएंट 315 किमी की रेंज देता है.

कीमत: 7.99 लाख

4. Tata Tiago EV

Photo: Ashwin Satyadev?ITG

Punch.ev कुल 16,050 यूनिट के साथ पांचवें नंबर पर रही. ये माइक्रो एसयूवी दो बैटरी पैक (25 - 35 kWh) में आती है. जो क्रमश: 315 - 421 किमी ड्राइविंग रेंज देता है.

कीमत: 9.99 लाख

5. Tata Punch EV

Photo: Cars.tatamotors.com

साल 2025 में Windsor EV की बिक्री इतनी मजबूत रही कि हर चार में से एक इलेक्ट्रिक कार MG Windsor थी. यह आंकड़ा बताता है कि ग्राहकों के बीच इस कार की डिमांड किस कदर बढ़ी है.

हर चार में से एक विंडसर

Photo: Insta@mgmotorin

मई 2025 में लॉन्च हुए Windsor EV Pro ने तस्वीर पूरी तरह बदल दी. इसमें दी गई 52.9 kWh की बड़ी बैटरी ने रेंज (449 किमी) की चिंता खत्म कर दी. 

Pro वर्जन ने बदला गेम

Photo: mgmotor.co.in

Read Next