1 लाख कारें बेचीं... 35% बाजार पर कब्जा! इस ब्रांड की EV ने मचाई धूम

3 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. बड़े महानगरों में अब लोग तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की ओर मुखर हो रहे हैं.

EV की बढ़ती डिमांड

Photo: Freepik

EV सेग्मेंट में टाटा मोटर्स के बाद सबसे बड़ा नाम एमजी मोटर्स बन गया है. बीते कुछ महीनों में तो एमजी ने बिक्री के मामले में टाटा को भी कड़ी टक्कर दी है.

MG बन रहा बड़ा नाम

Photo: ITG

अब MG Motor के नाम एक और बड़ी उपलब्ध दर्ज हो गई है. कंपनी ने ऐलान किया है कि, उसने भारतीय बाजार में 1 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर ली है.

बेच दी 1 लाख कारें

Photo: Insta/@mgmotorin

कंपनी के एमडी अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, “1 लाख ईवी बिक्री का आंकड़ा पार करना इस बात का प्रमाण है कि लोग अब सतत विकल्पों पर भरोसा कर रहे हैं.”

क्या कहते हैं MD

Photo: Mgmotor.co.in

EV सेग्मेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भी तेजी से बढ़ी है. कैलेंडर वर्ष 2024 में 26% से बढ़कर वर्तमान में 35% तक पहुंच चुकी है.

तेजी से बढ़ा मार्केट शेयर

Photo: Mgmotor.co.in

कंपनी ने अपने MG Charge अभियान के तहत अगले 1,000 दिनों में 1,000 चार्जर इंस्टॉल करने का लक्ष्य रखा है.

1,000 चार्जर का टार्गेट

Photo: Mgmotor.co.in

सर्कुलर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ‘प्रोजेक्ट रिवाइव’ के ज़रिए इस्तेमाल हो चुकी ईवी बैटरियों को रिसाइकिल कर पुनः उपयोग कर रही है.

रिसाइकिल हो रही बैटरी

Photo: Mgmotor.co.in

मौजूदा समय में एमजी मोटर भारत में तकरीबन 5 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करता है. जिसकी शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये है. देखें लिस्ट- 

5 इलेक्ट्रिक कारें बेचता है MG

Photo: Mgmotor.co.in

एमजी साइबस्टर देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार है. इसमें 77 kWh की बैटरी दी गई है और ये कार सिंगल चार्ज में 580 किमी की रेंज देती है.

कीमत: 75 लाख

Photo: Mgmotor.co.in

MG Cyberster

किआ कार्निवाल जैसी लग्ज़री एमपीवी में 90 kWh की बैटरी दी गई है. सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक कार 548 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है.

कीमत: 69.90 लाख

Photo: Mgmotor.co.in

MG M9

ये कंपनी की भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक कार थी. इसमें 50.3 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो कार को सिंगल चार्ज में 461 किमी की रेंज देता है.

कीमत: 17.99 लाख

Photo: Mgmotor.co.in

MG ZS EV

ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है. इस 5-सीटर कार में 52.9 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. सिंगल चार्ज में ये कार 449 किमी तक की रेंज देती है.

कीमत: 12.65 लाख

Photo: Mgmotor.co.in

MG Windsor EV

एमजी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट में 17.4 kWh की बैटरी दी गई है. 4 सीटों वाली ये कार सिंगल चार्ज में 230 किमी तक की रेंज देती है. 

कीमत: 7.50 लाख

Photo: Mgmotor.co.in

MG Comet EV