813KM की रेंज... 31 मिनट में चार्ज! 9 एयरबैग के साथ लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार

17 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

मर्सिडीज़-बेंज इंडिया ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक सेडान कार EQS 580 के नए सेलिब्रेशन एडिशन को लॉन्च किया है. इस नए एडिशन के साथ कार में कुछ जरूरी अपडेट भी दिए गए हैं.

Mercedes-Benz EQS 580

कंपनी का दावा है कि यह नया वर्ज़न बेहतर रियर-सीट एक्सपीरिएंस के साथ आता है. इसके अलावा भी कार में काफी कुछ नया दिया गया है.

बेहतर रियर-सीट

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की शुरुआती कीमत 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इतनी है कीमत

पिछली सीट में मसाज फ़ंक्शन और अतिरिक्त लम्बर सपोर्ट दिया गया है. इन सीटों को अब 38 डिग्री तक झुकाया जा सकता है. इन्हें नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री में फ़िनिश किया गया है.

38 डिग्री फोल्डेबल

कंपनी ने नए सेलिब्रेशन एडिशन को केवल 50 यूनिट तक ही सीमित रखा है. इसलिए इस कार को देश भर में केवल 50 लोग ही खरीद सकेंगे.

केवल 50 लोग खरीद सकेंगे

EQS 580 में दो सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं. ये डुअल-मोटर सेटअप 516 बीएचपी की पावर और 855Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

516 बीएचपी की पावर

इस कार में कंपनी ने 107.8kWh का बैटरी पैक दिया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार को 813 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

813 किमी रेंज

कंपनी का दावा है कि, EQS 580 महज 4.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है.

4.3 सेकंड में रफ्तार

फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 31 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. वहीं 11 kW के चार्जर से ये बैटरी 6.25 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.

31 मिनट में चार्ज

5 सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक सेडान कार की टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है. इसका रेगुलर मॉडल 5 अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

210 किमी/घंटा टॉप स्पीड

21 इंच के AMG क्लॉस अलॉय व्हील से लैस इस कार में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें एक्टिव लेन असिस्ट, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और 9 एयरबैग मिलते हैं. 

9 एयरबैग की सेफ्टी

इस कार में पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, सराउंड साउंड सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, थर्मोट्रॉनिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइविंग असिस्ट प्लस पैकेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स