13 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
पहले 6 एयरबैग सिर्फ महंगी कारों में ही मिलते थे, लेकिन अब कई कंपनियां किफायती सेगमेंट में भी यह सुरक्षा दे रही हैं.
Photo: ITG
ऐसे में कम बजट में भी आप ऐसी कार चुन सकते हैं जो न सिर्फ स्टाइल और माइलेज दे, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में आपको पर्याप्त सुरक्षा भी दे.
Video: ITG
आज हम आपको देश में उपलब्ध उन किफायती कारों के बारे में बताएंगे जो 6 एयरबैग के साथ आती हैं. देखें लिस्ट-
Photo:Marutisuzuki.com
Citroen C3 को पिछले साल अगस्त में 6 एयरबैग से अपडेट किया गया था. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन वाली ये कार 18 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
Photo:ITG
निसान मैग्नाइट में भी 6 एयरबैग मिलता है. 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार 17-19 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo:Nissan.in
हुंडई एक्स्टर में 6 एयरबैग बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. 1.2-लीटर इंजन से लैस इस एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo:Hyundai.com
i10 में भी 6 एयरबैग दिया जा रहा है. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये कार 18 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo:Hyundai.com
मारुति वैगनआर को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया गया है. इसका पेट्रोल मॉडल 24 किमी और सीएनजी 34 किमी तक का माइलेज देता है.
Photo:Marutisuzuki.com
मारुति सेलेरियो भी 6 एयबैग के साथ आती है. 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली ये कार 25 किमी/लीटर और इसका CNG वेरिएंट 34 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo:Marutisuzuki.com
मारुति ने हाल ही में ऑल्टो के10 में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग शामिल किया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
Photo:Marutisuzuki.com
यहां पर कारों की शुरुआती कीमत दी गई है जो एक्स-शोरूम है. कारों का माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है जो रियल वर्ल्ड में भिन्न हो सकता है.
Photo:Freepik