5.96 लाख में ऑटोमेटिक! GST छूट के बाद इतनी सस्ती हुई Wagon R

26 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में बदलाव होने के बाद कारों की कीमत इस कदर गिरी है, कि महंगे मॉडल भी अब बज़ट में आ गए हैं.

GST छूट का असर

Video: ITG

GST छूट का बड़ा असर छोटे कार सेग्मेंट पर देखने को मिला है. देश की बेस्ट सेलिंग कार Maruti Wagon R भी अब 4.98 लाख की शुरुआती कीमत में आ गई है.

4.98 लाख में Wagon R

Photo: Marutisuzuki.com

इसका सीएनजी वेरिएंट भी अब काफी किफायती हो गया है, जो अपने 34 किमी के माइलेज के लिए मशहूर है. तो आइये देखें वैगनऑर के सभी वेरिएंट की कीमत.

CNG वेरिएंट भी हुआ सस्ता

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति के टॉल-ब्वॉय के बेस वेरिएंट की कीमत अब 4.98 लाख से शुरू होती है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 एयरबैग, आइडियन स्टार्ट स्टॉप और ABS की सुविधा मिलती है.

कीमत: 4,98,900

Photo: Marutisuzuki.com

LXi MT

VXI मैनुअल वेरिएंट अब 5.51 लाख में आता है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये कार 6 एयरबैग और स्मार्टप्ले डॉक जैसे फीचर से लैस है.

कीमत: 5,51,900

Photo: Marutisuzuki.com

VXi MT

सीएनजी के बेस LXi CNG वेरिएंट में 1.0 लीटर इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें ड्यूल-टोन इंटीरियर, 6 एयरबैग और ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

कीमत: 5,88,900

Photo: Marutisuzuki.com

LXi CNG

ZXi MT मैनुअल वेरिएंट 6 लाख के अंदर आता है. इसमें स्मार्टप्ले डॉक सिस्टम, 6 एयरबैग और आइडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) फीचर शामिल हैं.

कीमत: 5,95,900

Photo: Marutisuzuki.com

ZXi MT

VXi AGS मॉडल में 1.0 लीटर का ऑटोमैटिक इंजन दिया गया है. इसमें हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग और आइडल स्टार्ट स्टॉप जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.

कीमत: 5,96,900

Photo: Marutisuzuki.com

VXi AGS

ZXi+ वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें 17.78 सेमी का स्मार्टप्ले स्टूडियो, 6 एयरबैग और ISS फीचर मौजूद है.

कीमत: 6,38,900

Photo: Marutisuzuki.com

ZXi+

ZXi ऑटोमेटिक मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है. इसके साथ हिल होल्ड असिस्ट, 6 एयरबैग और आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी दी गई है.

कीमत: 6,40,900

Photo: Marutisuzuki.com

ZXi AGS

VXi CNG में 1.0 लीटर इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें S-CNG टेक्नोलॉजी, स्मार्टप्ले डॉक, 6 एयरबैग और ABS जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

कीमत: 6,41,900

Photo: Marutisuzuki.com

VXi CNG

Wagon R के टॉप मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 17.78 सेमी स्मार्टप्ले स्टूडियो, 6 एयरबैग और आइडल स्टार्ट स्टॉप जैसे फीचर मिलते हैं.

कीमत: 6,83,900

Photo: Marutisuzuki.com

ZXi+ AGS

Maruti Wagon R का पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 34 किमी प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है. 

34 किमी तक का माइलेज

Photo: Marutisuzuki.com