21 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
गुड्स एंड सर्विस टैक्स का नया स्ट्रक्चर कल से यानी 22 सितंबर से लागू होने जा रहा है. जिसके बाद कारों की कीमत में की गई कटौती लागू हो जाएगी.
Photo: ITG
मारुति सुजुकी ने भी अपने कारों की कीमत में भारी कटौती का ऐलान किया है. जिसके बाद देश की बेस्ट सेलिंग हैचबैक Wagon R के दाम 79,600 रुपये तक घट गए हैं.
Photo: Marutisuzuki.com
अब मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती कीमत 4,98,900 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. जो पहले 5.79 लाख रुपये हुआ करती थी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति की टॉल-ब्वॉय Wagon R बीते अगस्त में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली हैचबैक कार रही है. कंपनी ने पिछले महीने इसके 14,552 यूनिट की बिक्री की थी.
Photo: Marutisuzuki.com
यह कार पहली बार 1999 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी. तब से अब तक यह कई अपडेट और जनरेशन बदल चुकी है.
Photo: Wiki/Hideyuki KAMON Hideyuki KAMON
Wagon R का टॉल-ब्वॉय डिज़ाइन इसे बाकी हैचबैक से अलग बनाता है. ऊँचा बॉडी स्ट्रक्चर और सीधी खिड़कियां इसे बेहतर हेडरूम और बड़ा इंटीरियर स्पेस देता है.
Photo: Marutisuzuki.com
Wagon R दो इंजन विकल्पों (1.0-लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन) में आती है. ये कार 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT (ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.
Photo: Marutisuzuki.com
1.0-लीटर इंजन के साथ इसका CNG वेरिएंट भी आता है. जो शहरी और भारी ट्रैफिक वाले इलाकों में अपने शानदार माइलेज ख़ासा मशहूर है.
Photo: Marutisuzuki.com
कंपनी का दावा है कि, मारुति वैगनआर का पेट्रोल वेरिएंट 24.35 किमी प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किमी प्रतिकिकग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com
इसके केबिन में 7-इंच का स्मार्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्मार्टप्ले स्टूडियो), एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले सपोर्ट सिस्टम मिलता है.
Photo: Marutisuzuki.com
341 लीटर का बड़ा बूट स्पेस, आरामदायक सीट और बेहतर हेडरूम के चलते इसके केबिन में अच्छा ख़ासा स्पेस मिलता है.
Photo: Marutisuzuki.com
कंपनी ने अब इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग (6 Airbags) को शामिल किया है, यानी ये सुविधा अब वैगनआर के लोअर और हायर सभी वेरिएंट में मिलेगी.
Photo: Marutisuzuki.com
Wagon R के सभी वेरिएंट में EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), सेंट्रल लॉकिंग और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा दी जा रही है.
Photo: Marutisuzuki.com
इसमें इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVMs), 14-इंच एलॉय व्हील्स, डुअल-टोन डैशबोर्ड, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स मिलते हैं.
Photo: Marutisuzuki.com