4.99 लाख कीमत... 34KM माइलेज! इस छोटी कार ने सबको पछाड़ा

12 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

अक्टूबर में फेस्टीव सीजन और GST रेट कट ऑटो सेक्टर में एक नई जान फूंक दी थी. इस महीने लोगों ने जमकर वाहनों की खरीदारी की.

फेस्टिव सीजन... GST कॉम्बो

Video: ITG

अक्टूबर में देश भर में 40.24 लाख वाहनों की बिक्री हुई है. जिसमें पैसेंजर व्हीकल्स में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 5.57 लाख यूनिट तक पहुंच गया.

40.24 लाख वाहनों की बिक्री

Video: ITG

इस दौरान हैचबैक सेग्मेंट ने भी अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. ऐसी ही एक कार ने बिक्री के मामले में सेग्मेंट में सबको पीछे छोड़ दिया है. आइये देखें बेस्ट सेलिंग हैचबैक की लिस्ट- 

बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारें

Photo: Freepik

अक्टूबर में टिएगो चौथे पायदान पर रही है. इसके कुल 8,850 यूनिट की बिक्री हुई है. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 4,682 यूनिट के मुकाबले 89% ज्यादा है.

कीमत: 4.57 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

4. Tata Tiago

मारुति स्विफ्ट थर्ड बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके कुल 15,542 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 17,539 के मुकाबले 11% कम रही.

कीमत: 5.79 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

3. Maruti Swift

बलेनो सेकंड बेस्ट सेलिंग कार रही है. इसके 16,873 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 16,082 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है.

कीमत: 5.99 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

2. Maruti Baleno

मारुति की टॉल-ब्वॉय ने नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया है. इसके कुल 18,970 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 13,922 यूनिट के मुकाबले 36% ज्यादा है.

कीमत: 4.99 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

1. Maruti Wagon R

मारुति वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर सहित दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. इसकी कीमत 4.99 लाख से लेकर 6.95 लाख रुपये के बीच है.

इंजन 

Photo: Marutisuzuki.com

इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.35 किमी प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 34.05 किमी प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है. 

माइलेज

Photo: Marutisuzuki.com