Maruti के इतिहास में पहली बार! Victoris में मिल रहे हैं ये टॉप-5 फीचर्स

29 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

समय के साथ मारुति सुजुकी बदल रही है. नए ट्रेंड के साथ ब्रांड अपने वाहनों को पहले से और भी बेहतर बना रही है.

बदल रही है मारुति

Photo: Marutisuzuki.com

इस दिशा में कंपनी वो सबकुछ कर रही है, जो पहले कभी भी कंपनी के इतिहास में नहीं हुआ है. तकनीक, सेफ़्टी और मॉर्डन डिज़ाइन अब मारुति की कारों में देखने को मिल रहा है.

तकनीकी, सेफ्टी और डिज़ाइन

Photo: Marutisuzuki.com

कुछ ऐसा ही मारुति सुजुकी ने अपने हालिया लॉन्च Maruti Victoris के साथ भी किया है. जिसे 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है.

Maruti Victoris

Photo: ITG

कंपनी ने इस एसयूवी में कंपनी उन 5 फीचर्स को जगह दी है, जो इससे पहले मारुति कारों में कभी नहीं दिए गए थें. आइये देखें वो 5 ख़ास फीचर्स- 

मिलते हैं ये 5 ख़ास फीचर्स

Photo: Marutisuzuki.com

पहली बार मारुति की कोई कार लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आ रही है. क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है.

Photo: Marutisuzuki.com

1. लेवल-2 ADAS

जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन चेंज अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Photo: Marutisuzuki.com

जहां टाटा-हुंडई डुअल-सिलिंडर सीएनजी टैंक टेक्नोलॉजी दे रहे हैं. वहीं मारुति ने विक्टोरिस में अंडर-बॉडी CNG टैंक दिया है. जिससे बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है.

Photo: Marutisuzuki.com

2. अंडर-बॉडी CNG टैंक

कार के पिछले हिस्से में अपना पैर घुमाते ही इसका टेलगेट (डिग्गी) खुल जाती है. ये फीचर भी मारुति के किसी कार में पहली बार दिया गया है.

Photo: Marutisuzuki.com

3. पॉवर्ड टेलगेट

Victoris में कंपनी ने 10.25-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 25.65 सेमी (10.1 इंच) का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है. 

Photo: Marutisuzuki.com

4. बड़ा डिस्प्ले सिस्टम

कंपनी इसे थिएटर ऑन व्हील कह रही है. इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ 8-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Photo: Marutisuzuki.com

5. थिएटर ऑन व्हील

मारुति विक्टोरिस साइज में मौजूदा Vitara से थोड़ी बड़ी है और ये एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ तीन पावरट्रेन में आती है. 

Photo: Marutisuzuki.com

इसका पेट्रोल वेरिएंट 21 किमी/लीटर, हाइब्रिड वेरिएंट 28 किमी/लीटर और सीएनजी 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

Photo: Marutisuzuki.com