कर लीजिए तैयारी! कल लॉन्च होगी Maruti की धांसू SUV, कीमत होगी इतनी

2 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी कल यानी 3 सितंबर को घरेलू बाजार में अपनी नई SUV को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के लाइनअप में ये 5वीं एसयूवी कार होगी.

Maruti की नई SUV

Photo: globalsuzuki.com

हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इसका नाम लॉन्च से पहले लीक हो गया है.

नाम लीक होने की ख़बर

Photo: globalsuzuki.com

मीडिया रिपोर्टस में इसे Maruti Victoris या Escudo नाम दिए जाने की बात कही जा रही है. इंटरनेशनली इसका कोडनेम 'Y17' है, जिसे घरेलू बाजार में पेश किया जाएगा.

Victoris या Escudo 

Photo: globalsuzuki.com

खैर नाम से पर्दा कल उठ जाएगा. लेकिन बता दें कि, मारुति सुजुकी ने पहले ही इन दोनों नामों को रजिस्टर्ड करा रखा है. आइये देखें कैसी होगी ये एसयूवी?

Victoris या Escudo 

Photo: globalsuzuki.com

सुजुकी के ग्लोबल C-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड ये एसयूवी मौजूदा ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच पोजिशन करेगी. इसमें ग्रैंड विटारा का आर्किटेक्चर इस्तेमाल किया जाएगा.

Brezza और Vitara के बीच

Photo: globalsuzuki.com

बताया जा रहा है कि, ये एसयूवी ग्रैंड विटारा (4,345 मिमी) से लंबी होगी. जिसका सीधा मुकाबला बाजार में हुंडई क्रेटा (4,330 मिमी) और किआ सेल्टॉस (4,365 मिमी) से होगा.

ग्रैंड विटारा से लंबी

Photo: globalsuzuki.com

Maruti Victoris में कंपनी ग्रैंड विटारा वाला ही इंजन इस्तेमाल कर सकती है. इसमें 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 103 पीएस की पावर जेनरेट करता है.

ग्रैंड विटारा वाला इंजन

Photo: globalsuzuki.com

इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की भी संभावना है. जो 115.5 PS की पावर जेनरेट करता है. इसे CNG वेरिएंट में भी पेश करने की चर्चा है.

स्ट्रांग हाइब्रिड का भी ऑप्शन

Photo: marutisuzuki.com

मारुति सुजुकी अपने ग्रैंड विटारा को प्रीमियम NEXA डीलरशिप से बेचती है. जो इस नई एसयूवी को किफायती Arena डीलरशिप से बेचा जाएगा.

ARENA डीलरशिप से बिक्री

Photo: marutisuzuki.com

हालांकि अभी इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है.

मिल सकते हैं ये फीचर्स

Photo: globalsuzuki.com

इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, वायरलेस फ़ोन चार्जर और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स की उम्मीद है. 

6 एयरबैग

Photo: Nexaexperience.com

जैसी चर्चा है कि इसे ब्रेजा और विटारा के बीच पेश किया जाएगा. तो इन दोनों की कीमत क्रमश: 8.69 लाख रुपये और11.42 लाख रुपये है. संभव है कि नई एसयूवी 10 लाख रुपये में पेश की जाए.

कीमत हो सकती है इतनी

Photo: globalsuzuki.com