Second Hand कारों की जमकर बिक्री! इस कंपनी ने बेच दी 60 लाख पुरानी कारें

28 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में यूज्ड कार बिजनेस तेजी से बढ़ा है. कई लोग नई कारों में मोटी रकम खर्च करने के बजाय सेकंड-हैंड कार खरीद रहे हैं.

तेजी से बढ़ा यूज्ड कार बिजनेस

Video: ITG

अब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने अपनी प्री-ओन्ड कार रिटेल चैन ट्रू वैल्यू के जरिए एक नया माइलस्टोन दर्ज किया है.

Maruti का नया माइलस्टोन

Photo: Getty

मारुति ने घोषणा की है कि 2001 में 'True Value' के लॉन्च होने के बाद से अब तक 60 लाख पुरानी कारों (Second Hand Cars) की बिक्री की जा चुकी है.

बेच दी 60 लाख पुरानी कारें

Photo: Getty

मारुति सुजुकी ने 24 साल पहले 'ट्रू वैल्यू' के साथ प्री-ओन्ड कार बिजनसे में कदम रखा था. इस शोरूम के चेन के जरिए कंपनी पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करती है.

24 साल पहले हुई शुरुआत

Photo: Screengrab

कंपनी का कहना है कि, अकेले वित्तीय वर्ष 2024-25 में देश भर में फैले ट्रू वैल्यू आउटलेट के जरिए 4,92,697 यूनिट्स कारों की बिक्री की है.

एक साल में 4,92,697 कारें

Photo: Screengrab

मारुति सुजुकी ने कहा कि, आंकड़े बताते हैं ट्रू वैल्यू के जरिए कार खरीदने वालों में से 85% लोग पहली बार कार खरीदने वाले हैं. 

एक साल में 4,92,697 कारें

Photo: Screengrab

अपनी पहली कार खरीदने वालों की औसत उम्र सिर्फ 31 साल है. यानी यंग बायर्स के बीच ट्रू वैल्यू के जरिए सेकंड हैंड कार खरीदने तगड़ा क्रेज है.

पहली कार खरीदारों की उम्र

Photo: Screengrab

मारुति सुजुकी का ट्रू वैल्यू नेटवर्क काफी बड़ा है. कंपनी के पास आज 606 ट्रू वैल्यू शोरूम हैं, जो 305 शहरों में फैले हुए हैं.

305 शहरों में फैला नेटवर्क

Photo: Marutisuzukitruevalue.com

हर कार को 376-पॉइंट चेकिंग प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. कार को जेन्युइन पार्ट्स से रीफर्बिश किया जाता है और साथ में 1 साल तक की वारंटी व 3 फ्री सर्विस दी जाती हैं.

376-पॉइंट चेकिंग प्रोसेस

Photo: Screengrab

ग्राहक True Value ऐप और वेबसाइट से कारों की लिस्टिंग देख सकते हैं, मॉडल, कीमत और लोकेशन के आधार पर फ़िल्टर कर सकते हैं और ऑनलाइन टेस्ट ड्राइव भी बुक कर सकते हैं.

कैसे खरीद सकते हैं पुरानी कार

Video: Insta/@mstruevalue