3 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
नवरात्री-दिवाली और जीएसटी 2.0 का असर ऑटो सेक्टर में खूब देखने को मिला है. लोगों ने बीते अक्टूबर में जमकर वाहनों की खरीदारी की है.
Photo: AI Generated
कई कार कंपनियों के लिए ये ऐतिहासिक महिना साबित हुआ है. मारुति से लेकर टाटा ने सभी ने कारों की कीमत घटाकर खूब ग्राहक बटोरे हैं.
Photo: AI Generated
तो आइये देखें बीते अक्टूबर में किस कंपनी ने कितनी गाड़ी बेची है. इसमें डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों को शामिल किया गया है. देखें लिस्ट-
Photo: Renault.co.in
टोयोटा पांचवे नंबर पर है. कंपनी ने कु 33,503 यूनिट वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 29,378 यूनिट के मुकाबले 14% ज्यादा है.
Photo: ITG
हुंडई ने कुल 65,045 यूनिट (डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट) वाहनों की बिक्री की है. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 70,171 यूनिट के मुकाबले 7% कम है.
Photo: ITG
महिंद्रा ने डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट मिलाकर 66,467 यूनिट वाहन बेचे हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 62,586 यूनिट के मुकाबले 6.21% ज्यादा है.
Photo: auto.mahindra.com
टाटा ने हुंडई-महिंद्रा को पछाड़ते हुए अक्टूबर में 73,877 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 65,838 यूनिट्स के मुकाबले 12.22% ज्यादा है.
Photo: Insta/@tatamotorscars
मारुति ने कुल 2,38,515 कारों (डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट) की बिक्री की है. जो पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 2,03,190 यूनिट के मुकाबले 17.40% ज्यादा है.
Photo: Nexaexperience.com