25 लाख कारें... 1,70,000 करोड़ का लोन! Maruti ने धड़ाधड़ फाइनेंस की कारें

17 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत में वाहन खरीदारी का तरीका तेजी से बदल रहा है. कार खरीदने का फैसला अब शोरूम की दहलीज़ पर नहीं बल्कि मोबाइल स्क्रीन पर लिया जा रहा है.

बदल रही है कार खरीदारी

Photo: AI Generated

ऐसे में मारुति सुजुकी स्मार्ट फाइनेंस (MSSF) ने भारतीय ऑटोमोबाइल रिटेल को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया है. 

मारुति की फाइनेंस सुविधा

Photo: marutisuzuki.com

डिजिटल फाइनेंसिंग के इस फ्यूचरिस्टिक प्लेटफॉर्म ने न सिर्फ पारंपरिक कार लोन प्रक्रिया की जटिलताओं को खत्म किया है, बल्कि इसे फास्ट और ईजी बनाया है.

आसान हुआ कार लोन

Photo: Freepik

मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि, स्मार्ट फाइनेंस सिस्टम के जरिए कंपनी ने अब तक 25 लाख से अधिक कार लोन डिस्बर्सल का माइलस्टोन छुआ है.

25 लाख कार लोन डिस्बर्सल

Photo: marutisuzuki.com

मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2020-21 में MSSF की शुरुआत की थी. अब तक कंपनी के इस फाइनेंस सिस्टम के जरिए 25 लाख से अधिक कारों को लोन दिया जा चुका है.

2020 में हुई थी शुरुआत

Photo: marutisuzuki.com

कंपनी का कहना है कि, एरिना और NEXA दोनों चैनलों में मारुति सुजुकी के 40% से अधिक ग्राहक इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोन ले रहे हैं.

40% ग्राहकों को भरोसा

Photo: marutisuzuki.com

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स), पार्थो बनर्जी बताते हैं कि यह बदलाव कितनी दूरगामी सोच का परिणाम है. 

40% ग्राहकों को भरोसा

Photo: Screengrab

उन्होंने बताया कि 25 लाख से अधिक ग्राहकों को इस प्लेटफॉर्म ने 1,70,000 करोड़ रुपये से अधिक के लोन प्रोसेस किए हैं.

1,70,000 करोड़ रुपये

Photo: ITG

इस फाइनेंस सिस्टम की ख़ास बात ये है कि, ग्राहक घर बैठे ही लोन एप्लीकेशन, ऑनलाइन सैंक्शन, डिस्बर्सल और रियल-टाइम ट्रैकिंग जैसे सभी स्टेप कुछ क्लिक में पूरा कर सकते हैं. 

ये है ख़ास बात

Photo: ITG

ये प्लेटफॉर्म क्रेडिट स्कोर बेस्ड ब्याज दरें, प्री-अप्रूव्ड ऑफर्स और कस्टमाइज्ड लोन ऑप्शन भी प्रदान करता है जिनमें ग्राहक विभिन्न फाइनेंसर्स की तुलना भी कर सकते हैं.

मिलती है ये सुविधाएं

Photo: ITG