Thar के मुकाबले कितनी बिक रही है Jimny! चौंका देंगे बिक्री के ये आंकड़े

14 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

ये सच है कि, भारत में ऑफरोडिंग और लाइफ-स्टाइल एसयूवी के तौर पर जो मुकाम थार को हासिल है वो किसी भी दूसरे मॉडल के लिए किसी सपने से कम नहीं है.

THAR है मशहूर

लेकिन साल 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में जब मारुति सुजुकी ने अपनी नई फाइव-डोर Maruti Jimny को दुनिया के सामने पेश किया तो इसे थार के प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाने लगा.

जब Maruti Jimny हुई पेश

समय बीता लेकिन थार के प्रतिद्वंदी के तौर पर पहचान बनाने वाली मारुति जिम्नी को वो लोकप्रियता नहीं मिली जो थार को हासिल है. 

Jimny को नहीं मिली वो शोहरत

पिछले साल अगस्त में थार फाइव डोर के लॉन्च के साथ मारुति जिम्नी की राहें और भी मुश्किल दिखने लगी. लेकिन इस बीच मारुति ने अपनी जिम्नी को जापान सहित दूसरे देशों में एक्सपोर्ट करना शुरू कर दिया.

मुश्किल हुई Jimny की राह

ऑटोकार की रिपोर्ट की मानें तो, Maruti Jimny ने जून 2023 में लॉन्च होने के बाद अब तक बिक्री में 1 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है.  

बिक गईं 1 लाख यूनिट

रिपोर्ट के अनुसार, बीते अप्रैल तक घरेलू बाजार में मारुति जिम्नी के 26,180 यूनिट बेचे गए हैं. जबकि 75,844 से ज्यादा यूनिट को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया गया है. 

सबसे ज्यादा हुईं एक्सपोर्ट

इससे ये साफ हो रहा है कि भारतीय बाजार की तुलना में विदेशी धरती पर मारुति जिम्नी की ज्यादा डिमांड है. जो एसयूवी की कुल बिक्री का 74% हिस्सा है.

74% जिम्नी एक्सपोर्ट

दूसरी ओर थार की बात करें तो इसके थ्री-डोर मॉडल और हालिया लॉन्च फाइव-डोर थार रॉक्स के कुल 2.5 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री की गई है. 

थार के बिके 2.5 लाख यूनिट

कंपनी ने अक्टूबर 2020 में नेक्स्ट जेनरेशन थार थ्री-डोर और पिछले साल अगस्त में इसके फाइव-डोर मॉडल Thar Roxx को लॉन्च किया था.

अक्टूबर 2020 में हुई थी लॉन्च

लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि, अप्रैल 2025 तक थार के इन दोनों मॉडलों के कुल (थार थ्री-डोर + थार रॉक्स) 2,59,921 यूनिट की बिक्री की गई है. 

क्या कहती है लेटेस्ट रिपोर्ट

Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.75 लाख रुपये है. वहीं थार थ्री-डोर 11.50 लाख रुपये और थार रॉक्स 12.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती है.

दोनों SUV की कीमत

बता दें कि, मारुति सुजुकी अपनी जिम्नी को गुरुग्राम स्थित प्लांट में बनाती है और जापान में एक्सपोर्ट करती है. इसे भारत में Nexa डीलरशिप से बेचा जाता है.

गुरुग्राम में बनती है Jimny