GST छूट: Alto नहीं अब ये है Maruti की सबसे सस्ती कार! कीमत 3.50 लाख

18 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी ने आज GST छूट का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है. जिसके तक कंपनी की कारें 1.29 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं.

Maruti का बड़ा ऐलान

Photo: MArutisuzuki.com

मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल कार ऑल्टो से लेकर एस-प्रेसो, ब्रेजा, डिजायर और स्विफ्ट जैसी सभी कारों के दाम कम किए हैं. 

सस्ती हुईं मारुति की कारें

Photo: MArutisuzuki.com

कीमतों में हुए इस बदलाव के चलते अब Alto K10 मारुति की सबसे सस्ती कार नहीं रही है. अब ये तमगा किसी और कार के नाम हो गया है.

Alto नहीं रही सबसे सस्ती कार

Photo: MArutisuzuki.com

जी हां, Maruti S Presso अब ब्रांड की सबसे सस्ती कार हो गई है. कंपनी ने इस छोटी कार की कीमत में 1,29,600 रुपये तक की कटौती की है.

S-Presso हुई इतनी सस्ती

Photo: MArutisuzuki.com

दाम कम किए जाने के बाद अब S-Presso की शुरुआती कीमत 3,49,900 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 4.26 लाख रुपये हुआ करती थी.

S-Presso की कीमत

Photo: MArutisuzuki.com

वहीं Alto K10 की कीमत में 1,07,600 रुपये तक की कटौती की गई है. अब ऑल्टो के10 की शुरुआती कीमत 3,69,900 रुपये हो गई है. 

Alto K10 की कीमत

Photo: MArutisuzuki.com

Maruti S-Presso भारतीय बाजार में उन ग्राहकों के लिए पेश की गई है, जो हैचबैक की कीमत में एसयूवी जैसा लुक और ग्राउंड क्लियरेंस चाहते हैं. 

कैसी है Maruti S-Presso

Photo: MArutisuzuki.com

S-Presso का डिजाइन बॉक्सी और हाई स्टांस्ड है, जिससे इसे SUV जैसा लुक मिलता है. इसमें 180 मिमी का हाई ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है.

2019 में हुई थी लॉन्च

Photo: MArutisuzuki.com

S-Presso का डिजाइन बॉक्सी और हाई स्टांस्ड है, जिससे इसे SUV जैसा लुक मिलता है. इसमें 180 मिमी का हाई ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है.

कैसा है डिज़ाइन

Photo: MArutisuzuki.com

इंटीरियर में सेंट्रल माउंटेड स्पीडोमीटर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसे मॉडर्न लुक देता है.

कार का केबिन

Photo: MArutisuzuki.com

यह 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो करीब 67 पीएस की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: MArutisuzuki.com

इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AGS (ऑटोमेटेड गियर शिफ्ट) दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं. ये कार CNG वेरिएंट में भी आती है. 

CNG का भी ऑप्शन

Photo: MArutisuzuki.com

माइलेज इसकी सबसे बड़ी खासियत है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32.73 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

धांसू है माइलेज

Photo: MArutisuzuki.com

अपडेटेड मॉडल में डुअल एयरबैग, ABS, EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं. 

सेफ्टी फीचर्स

Photo: MArutisuzuki.com

हायर वेरिएंट्स में स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी मिलते हैं.

अन्य फीचर्स

Photo: MArutisuzuki.com