PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी, Maruti की इस कार के 6,000 यूनिट एक्सपोर्ट

3 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुज़ुकी की पहली बैटरी-इलेक्ट्रिक एसयूवी eVitara को इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया गया था.

Maruti की इलेक्ट्रिक कार

Photo: ITG

अभी ये कार भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है. लेकिन कंपनी ने इसका निर्यात (Export) शुरू कर दिया है. 

एक्सपोर्ट हुआ शुरू

Photo: ITG

बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एसयूवी प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन करते हुए हरी झंडी दिखाई थी. 

PM मोदी ने किया था फ्लैग-ऑफ

Photo: PTI

अगस्त से गुजरात प्लांट में बने eVitara की शिपमेंट शुरू हुई थी. अब कंपनी ने घोषणा की है कि महज दो महीनों में ही 6,068 यूनिट्स विदेश भेज दी गई हैं. 

विदेश भेजी गई कारें

Photo: nexaexperience.com

यूरोप इस एक्सपोर्ट कैपेंन में सबसे आगे रहा है. शुरुआती खेप में 2,900 से अधिक eVitara यूनिट्स यूरोप और ब्रिटेन भेजी गईं हैं. 

पहली खेप में इतनी कारें

Photo: ITG

इसे जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम जैसे देशों में भेजा गया है.

इन देशों में पहुंची e Vitara

Photo: nexaexperience.com

यह उपलब्धि मारुति सुज़ुकी के लिए खास है क्योंकि गुजरात के हंसलपुर प्लांट को eVitara का ग्लोबल प्रोडक्शन हब बनाया गया है. 

ग्लोबल प्रोडक्शन हब

Photo: PTI

यहां मौजूद मल्टीमॉडल ऑटोमोबाइल कार्गो टर्मिनल की मदद से मुंद्रा और पिपावाव बंदरगाह तक सीधी कनेक्टिविटी मिलती है.

बेहद अहम ये बंदरगाह

Photo: Marutisuzuki.com

नई HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बनी eVitara, सुज़ुकी की पहली डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कार है. जिसे खासतौर पर ईवी पावरट्रेन के लिए डिजाइन किया गया है. 

कैसी है Maruti e Vitara

Photo: nexaexperience.com

इसे तीन कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा. एंट्री लेवल 49kWh सिंगल-मोटर वेरिएंट, मिड-स्पेक 61kWh सिंगल-मोटर वेरिएंट और टॉप-एंड 61kWh डुअल-मोटर वेरिएंट. 

तीन कॉन्फ़िगरेशन

Photo: nexaexperience.com

हालांकि फिलहाल निर्यात पर जोर है, लेकिन कंपनी भारत में भी इसके लॉन्च की तैयारी कर रही है. घरेलू बाजार में इसे जल्द ही पेश किया जाएगा.

जल्द होगी भारत में लॉन्च

Photo: nexaexperience.com