3 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुज़ुकी की पहली बैटरी-इलेक्ट्रिक एसयूवी eVitara को इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया गया था.
Photo: ITG
अभी ये कार भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है. लेकिन कंपनी ने इसका निर्यात (Export) शुरू कर दिया है.
Photo: ITG
बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एसयूवी प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन करते हुए हरी झंडी दिखाई थी.
Photo: PTI
अगस्त से गुजरात प्लांट में बने eVitara की शिपमेंट शुरू हुई थी. अब कंपनी ने घोषणा की है कि महज दो महीनों में ही 6,068 यूनिट्स विदेश भेज दी गई हैं.
Photo: nexaexperience.com
यूरोप इस एक्सपोर्ट कैपेंन में सबसे आगे रहा है. शुरुआती खेप में 2,900 से अधिक eVitara यूनिट्स यूरोप और ब्रिटेन भेजी गईं हैं.
Photo: ITG
इसे जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम जैसे देशों में भेजा गया है.
Photo: nexaexperience.com
यह उपलब्धि मारुति सुज़ुकी के लिए खास है क्योंकि गुजरात के हंसलपुर प्लांट को eVitara का ग्लोबल प्रोडक्शन हब बनाया गया है.
Photo: PTI
यहां मौजूद मल्टीमॉडल ऑटोमोबाइल कार्गो टर्मिनल की मदद से मुंद्रा और पिपावाव बंदरगाह तक सीधी कनेक्टिविटी मिलती है.
Photo: Marutisuzuki.com
नई HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर बनी eVitara, सुज़ुकी की पहली डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक कार है. जिसे खासतौर पर ईवी पावरट्रेन के लिए डिजाइन किया गया है.
Photo: nexaexperience.com
इसे तीन कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा. एंट्री लेवल 49kWh सिंगल-मोटर वेरिएंट, मिड-स्पेक 61kWh सिंगल-मोटर वेरिएंट और टॉप-एंड 61kWh डुअल-मोटर वेरिएंट.
Photo: nexaexperience.com
हालांकि फिलहाल निर्यात पर जोर है, लेकिन कंपनी भारत में भी इसके लॉन्च की तैयारी कर रही है. घरेलू बाजार में इसे जल्द ही पेश किया जाएगा.
Photo: nexaexperience.com