लॉन्च प्राइस से सस्ती हुई कार... टूट पड़े लोग! बिक गईं 3 लाख गाड़ियां

29 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

एंट्री-लेवल कार सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मारुति एस-प्रेसो ने भारतीय बाजार में एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है. 

Maruti S-Presso

Photo: Marutisuzuki.com

लॉन्च के 5 साल बाद इस एसयूवी-इंस्पायर्ड हैचबैक ने बिक्री के मामले में मजबूत पकड़ दिखाई है, और बजट कार खरीदारों के बीच भरोसेमंद विकल्प के तौर पर उभरी है.

मजबूत पकड़

Photo: Marutisuzuki.com

30 सितंबर 2019 को लॉन्च हुई मारुति एस-प्रेसो ने घरेलू बाजार में कुल बिक्री के 3,10,138 यूनिट तक पहुंच चुकी है.

3 लाख यूनिट का आंकड़ा पार

Photo: Marutisuzuki.com

घरेलू बिक्री के अलावा एस-प्रेसो ने विदेशी बाजारों में भी अच्छी सफलता हासिल की है. अब तक 1,62,150 यूनिट का निर्यात किया जा चुका है. 

एक्सपोर्ट सहित 4.72 लाख यूनिट

Photo: Marutisuzuki.com

लॉन्च के समय एस-प्रेसो की कीमत 3.69 लाख रुपये रखी गई थी. उस वक्त मारुति की ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कार हुआ करती थी.

लॉन्च के समय कीमत

Photo: Marutisuzuki.com

लेकिन बीते 22 सितंबर से नए जीएसटी रिफॉर्म के बाद एस-प्रेसो की कीमत घटाकर 3.49 लाख रुपये कर दी गई. यानी ये कार अपने लॉन्च प्राइस से भी कम दाम में उपलब्ध है.

GST कट के बाद घटे दाम

Photo: Marutisuzuki.com

जिसके बाद मारुति एस-प्रेसो देश की सबसे सस्ती कार हो गई. वहीं मारुति ऑल्टो से ये तमगा छिन गया, जिसकी शुरुआती कीमत अब 3.70 लाख रुपये है.

बनी सबसे सस्ती कार

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति एस-प्रेसो और ऑल्टो के कुल मिलाकर 12.4 लाख यूनिट की बिक्री की जा चुकी है. जिसमें ऑल्टो की बिक्री 9,38,153 यूनिट रही है.

ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री

Photo: Marutisuzuki.com

मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर K10C तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 68 बीएचपी की पावर और 90 Nm टॉर्क देता है. ये कार सीएनजी ऑप्शन में भी आती है.

कैसी है कार

Photo: Marutisuzuki.com

पेट्रोल वेरिएंट का ARAI-सर्टिफाइड माइलेज लगभग 21.4-25.3 किमी/लीटर तक है. वहीं CNG वेरिएंट लगभग 32.7 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

माइलेज है शानदार

Photo: Marutisuzuki.com

एस-प्रेसो में 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, टॉलबॉय डिजाइन, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.

केबिन फीचर्स

Photo: Marutisuzuki.com

इसमें 2 एयरबैग्स, ABS + EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड अलर्ट जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं.

सेफ्टी फीचर्स

Photo: Marutisuzuki.com