23 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक बार फिर एक्सपोर्ट के मामले में शानदार सफलता हासिल की है.
Video: ITG
कंपनी की जिम्नी 5-डोर SUV ने भारत से कुल 1 लाख यूनिट्स के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है. यह SUV विशेष रूप से भारत में ही बनाई जाती है.
Photo: Globalsuzuki.com
मारुति की यह कार अब 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है, जो भारत को ग्लोबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित कर रहा है.
Photo: Globalsuzuki.com
2023 में निर्यात के लिए लॉन्च हुई जिम्नी 5-डोर ने जापान, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और चिली जैसे वैश्विक बाजारों में तेजी से सफलता पाई है.
Photo: Globalsuzuki.com
जापान में इसे ‘जिम्नी नोमाड’ के नाम से पेश किया गया था और लॉन्च के कुछ ही दिनों में 50,000 से अधिक ऑर्डर मिले थें.
Photo: Globalsuzuki.com
Maruti Fronx के बाद Jimny मारुति सुजुकी की दूसरी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली कार बन चुकी है.
Photo: Globalsuzuki.com
Mahindra Thar के प्रतिद्वंदी के तौर पर मशहूर इस लाइफस्टाइल एसयूवी की भारत में डिमांड काफी स्लो है. लेकिक विदेशों में इसे खूब पसंद किया जा रहा है.
Photo: Globalsuzuki.com
लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी और सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम से लैस यह SUV ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए भी मशहूर है.
Photo: Globalsuzuki.com
कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो आपको मारुति की ब्रेजा, विटारा, एक्सएल6 और अर्टिगा इत्यादि में मिलता है.
Photo: Globalsuzuki.com
मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं CEO, हिशाशी ताकेउची ने कहा, “ग्लोबल मार्केट में जिम्नी की पहचान 50 साल पुरानी है."
Photo: X/@Maruti_Corp
उन्होंने कहा, "जिम्नी 5-डोर का 1 लाख यूनिट्स निर्यात करना हमारे लिए गर्व की बात है. दुनिया भर के ग्राहकों के विश्वास के लिए हम उनके आभारी हैं."
Photo: Globalsuzuki.com
Maruti Jimny को कंपनी ने भारत में साल 2023 में लॉन्च किया था. इस समय इसकी कीमत 12.31 लाख रुपये से लेकर 14.45 लाख रुपये के बीच है.
Photo: marutisuzuki.com