भारत में स्लो डिमांड... विदेश में डंका! इस कार की 1 लाख यूनिट एक्सपोर्ट

23 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने एक बार फिर एक्सपोर्ट के मामले में शानदार सफलता हासिल की है. 

Maruti का बढ़ता एक्सपोर्ट

Video: ITG

कंपनी की जिम्नी 5-डोर SUV ने भारत से कुल 1 लाख यूनिट्स के निर्यात का आंकड़ा पार कर लिया है. यह SUV विशेष रूप से भारत में ही बनाई जाती है. 

1 लाख Jimny एक्सपोर्ट

Photo: Globalsuzuki.com

मारुति की यह कार अब 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध है, जो भारत को ग्लोबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित कर रहा है.

100 से ज्यादा बाजार में जिम्नी

Photo: Globalsuzuki.com

2023 में निर्यात के लिए लॉन्च हुई जिम्नी 5-डोर ने जापान, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और चिली जैसे वैश्विक बाजारों में तेजी से सफलता पाई है.

इन देशों में बेची जाती है जिम्नी

Photo: Globalsuzuki.com

जापान में इसे ‘जिम्नी नोमाड’ के नाम से पेश किया गया था और लॉन्च के कुछ ही दिनों में 50,000 से अधिक ऑर्डर मिले थें. 

जापान में ‘जिम्नी नोमाड’

Photo: Globalsuzuki.com

Maruti Fronx के बाद Jimny मारुति सुजुकी की दूसरी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली कार बन चुकी है. 

दूसरी बेस्ट एक्सपोर्टेड कार

Photo: Globalsuzuki.com

Mahindra Thar के प्रतिद्वंदी के तौर पर मशहूर इस लाइफस्टाइल एसयूवी की भारत में डिमांड काफी स्लो है. लेकिक विदेशों में इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

विदेश में मचा रही धूम

Photo: Globalsuzuki.com

लैडर-फ्रेम चेसिस पर बनी और सुजुकी के ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम से लैस यह SUV ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए भी मशहूर है.

ऑफरोडिंग के लिए मशहूर

Photo: Globalsuzuki.com

कंपनी ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो आपको मारुति की ब्रेजा, विटारा, एक्सएल6 और अर्टिगा इत्यादि में मिलता है.

इंजन क्षमता

Photo: Globalsuzuki.com

मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं CEO, हिशाशी ताकेउची ने कहा, “ग्लोबल मार्केट में जिम्नी की पहचान 50 साल पुरानी है."

क्या कहते हैं CEO

Photo: X/@Maruti_Corp

उन्होंने कहा, "जिम्नी 5-डोर का 1 लाख यूनिट्स निर्यात करना हमारे लिए गर्व की बात है. दुनिया भर के ग्राहकों के विश्वास के लिए हम उनके आभारी हैं."

जिम्नी की सफलता गर्व की बात

Photo: Globalsuzuki.com

Maruti Jimny को कंपनी ने भारत में साल 2023 में लॉन्च किया था. इस समय इसकी कीमत 12.31 लाख रुपये से लेकर 14.45 लाख रुपये के बीच है.

भारत में इतनी है कीमत

Photo: marutisuzuki.com