16 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड खूब देखने को मिलती है. ख़ास बड़ी फैमिली में इन कारों को काफी पसंद किया जाता है.
बीते अप्रैल में भी 7 सीटर कारों ने खूब जलवा बिखेरा और कुछ चुनिंदा मॉडलों पर ग्राहकों ने जमकर प्यार लुटाया. आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कारों की लिस्ट-
महिंद्रा एक्सयूवी 700 इस लिस्ट में पांचवे पायदा पर रही. इस फुल साइज एसयूवी के कुल 6,811 यूनिट बेचे गए. जो पिछले साल अप्रैल में 6,134 यूनिट थी.
टोयोटा इनोवा चौथे पायदान पर रही. कंपनी ने इसके कुल 7,699 यूनिट बेचे हैं. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 7,103 यूनिट के मुकाबले 8% ज्यादा है.
महिंद्रा की ऑल-टाइम हिट बोलेरो के कुल 8,380 यूनिट बेचे गए. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 9,537 यूनिट के मुकाबले तकरीबन 12% कम है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो दूसरे पायदान पर रही. इस एसयूवी के कुल 15,534 यूनिट बेचे गए. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 14,407 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है.
मारुति अर्टिगा अप्रैल की बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कार रही. कंपनी ने इसके कुल 15,780 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल अप्रैल में बेचे गए 13,544 यूनिट के मुकाबले 17% ज्यादा है.