20 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में 7-सीटर कारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और नवंबर में कई पॉपुलर मॉडल्स ने दमदार सेल्स के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है.
Photo: Li Auto
SUV और MPV सेगमेंट की ये गाड़ियां न सिर्फ ज्यादा स्पेस और कंफर्ट दे रही हैं, बल्कि बेहतर माइलेज और फीचर्स के दम पर ग्राहकों की पहली पसंद भी बनती जा रही हैं.
Photo: Nissan.in
तो आइये देखें नवंबर की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कारों की एक लिस्ट-
Photo: Nissan.in
बीते नवंबर में किआ कारेंस के कुल 6,530 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 5,672 के मुकाबले 15% ज्यादा है.
Photo: Kia.com
नवंबर में टोयोटा इनोवा की 9,295 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले साल की 7,867 यूनिट्स के मुकाबले 18% अधिक है.
Photo: toyotabharat.com
महिंद्रा बोलेरो ने नवंबर में 10,521 यूनिट्स की बिक्री के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जो बीते साल की 7,045 यूनिट्स से करीब 49% ज्यादा है.
Photo: ITG
नवंबर महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो की 15,616 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की 12,704 यूनिट्स के मुकाबले 23% की बढ़ोतरी को दिखाती है.
Photo: Auto.mahindra.com
मारुति सुजुकी अर्टिगा ने नवंबर में 16,197 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की 15,150 यूनिट्स की तुलना में करीब 7% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com