कम्फर्टेबल राइड... शानदार स्पेस! जमकर बिकी ये 7-सीटर कारें

20 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में 7-सीटर कारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और नवंबर में कई पॉपुलर मॉडल्स ने दमदार सेल्स के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है.

7 सीटर कारों की डिमांड

Photo: Li Auto

SUV और MPV सेगमेंट की ये गाड़ियां न सिर्फ ज्यादा स्पेस और कंफर्ट दे रही हैं, बल्कि बेहतर माइलेज और फीचर्स के दम पर ग्राहकों की पहली पसंद भी बनती जा रही हैं.

इसलिए बनी हैं पहली पसंद

Photo: Nissan.in

तो आइये देखें नवंबर की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कारों की एक लिस्ट- 

देखें बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट

Photo: Nissan.in

बीते नवंबर में किआ कारेंस के कुल 6,530 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 5,672 के मुकाबले 15% ज्यादा है.

कीमत: 10.99 लाख

Photo: Kia.com

5. Kia Carens

नवंबर में टोयोटा इनोवा की 9,295 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले साल की 7,867 यूनिट्स के मुकाबले 18% अधिक है.

कीमत: 18.66 लाख

Photo: toyotabharat.com

4. Toyota Innova

महिंद्रा बोलेरो ने नवंबर में 10,521 यूनिट्स की बिक्री के साथ शानदार प्रदर्शन किया, जो बीते साल की 7,045 यूनिट्स से करीब 49% ज्यादा है.

कीमत: 7.99 लाख

Photo: ITG

3. Mahindra Bolero

नवंबर महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो की 15,616 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की 12,704 यूनिट्स के मुकाबले 23% की बढ़ोतरी को दिखाती है.

कीमत: 13.20 लाख

Photo: Auto.mahindra.com

2. Mahindra Scorpio

मारुति सुजुकी अर्टिगा ने नवंबर में 16,197 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की 15,150 यूनिट्स की तुलना में करीब 7% ज्यादा है.

कीमत: 8.80 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

1. Maruti Ertiga