7.99 लाख कीमत... 26KM माइलेज! धड़ाधड़ बिकीं ये 7-सीटर फैमिली कारें

19 January 2026

By: Aaj Tak Auto

दिसंबर का महीना भारतीय कार बाजार के लिए बेहद खास रहा और 7-सीटर सेगमेंट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.

 दमदार रहा दिसंबर

Video: Ashwin Satyadev?ITG

फैमिली कार खरीदने वालों की पहली पसंद बनने वाली इन बड़ी गाड़ियों ने साल के आखिरी महीने में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है.

फैमिली कारों की डिमांड

Photo: Freepik

बिक्री के आंकड़ों से साफ है कि ग्राहक अब ज्यादा स्पेस, कंफर्ट और सेफ्टी के साथ दमदार परफॉर्मेंस चाह रहे हैं. आइए देखें टॉप-5 बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कारें.

देखें बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कारें

Photo: Freepik

किआ कैरेंस की बिक्री में दिसंबर में 40% की शानदार बढ़त दर्ज की गई और इसकी 3,681 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल इसी महीने की 2,626 यूनिट्स के मुकाबले काफी ज्यादा है.

कीमत: 10.99 लाख

Photo: Kia.com

5. Kia Carens

टोयोटा इनोवा की बिक्री में दिसंबर में 2% की मामूली बढ़त रही और कंपनी ने 9,900 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह आंकड़ा 9,700 यूनिट्स था.

कीमत: 18.85  लाख

Photo: Toyotabharat.com

4. Toyota Innova

महिंद्रा बोलेरो ने दिसंबर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 79% की ग्रोथ के साथ 10,611 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की 5,921 यूनिट्स की तुलना में कहीं ज्यादा है.

कीमत: 7.99 लाख

Photo: Auto.mahindra.com

3. Mahindra Bolero

महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में भी 30% की मजबूती दिखी और दिसंबर में इसकी 15,885 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल इसी महीने 12,195 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

कीमत: 12.98 लाख

Photo: Auto.mahindra.com

2. Mahindra Scorpio

मारुति अर्टिगा दिसंबर में बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कार बनी है. इसके कुल 16,586 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 16,056 यूनिट के मुकाबले 3% ज्यादा है.

कीमत: 8.80 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

1. Maruti Ertiga

Maruti Ertiga में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट लगभग 20 किमी प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट  26.11 किमी प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है. 

शानदार माइलेज

Photo: Marutisuzuki.com

Read Next