19 January 2026
By: Aaj Tak Auto
दिसंबर का महीना भारतीय कार बाजार के लिए बेहद खास रहा और 7-सीटर सेगमेंट में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला.
Video: Ashwin Satyadev?ITG
फैमिली कार खरीदने वालों की पहली पसंद बनने वाली इन बड़ी गाड़ियों ने साल के आखिरी महीने में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है.
Photo: Freepik
बिक्री के आंकड़ों से साफ है कि ग्राहक अब ज्यादा स्पेस, कंफर्ट और सेफ्टी के साथ दमदार परफॉर्मेंस चाह रहे हैं. आइए देखें टॉप-5 बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कारें.
Photo: Freepik
किआ कैरेंस की बिक्री में दिसंबर में 40% की शानदार बढ़त दर्ज की गई और इसकी 3,681 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल इसी महीने की 2,626 यूनिट्स के मुकाबले काफी ज्यादा है.
Photo: Kia.com
टोयोटा इनोवा की बिक्री में दिसंबर में 2% की मामूली बढ़त रही और कंपनी ने 9,900 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह आंकड़ा 9,700 यूनिट्स था.
Photo: Toyotabharat.com
महिंद्रा बोलेरो ने दिसंबर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 79% की ग्रोथ के साथ 10,611 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की 5,921 यूनिट्स की तुलना में कहीं ज्यादा है.
Photo: Auto.mahindra.com
महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में भी 30% की मजबूती दिखी और दिसंबर में इसकी 15,885 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल इसी महीने 12,195 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
Photo: Auto.mahindra.com
मारुति अर्टिगा दिसंबर में बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कार बनी है. इसके कुल 16,586 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 16,056 यूनिट के मुकाबले 3% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
Maruti Ertiga में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट लगभग 20 किमी प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किमी प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com