हर किसी को है इंतज़ार! लॉन्च होते ही बवाल मचा देंगी ये 5 SUV कारें, देखें लिस्ट

19 June 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड खूब देखने को मिल रही है. ज्यादातर लोग इस सेग्मेंट के वाहनों को खरीद रहे हैं.

SUV कारों की डिमांड

यूं तो बाजार एसयूवी कारों से भरा पड़ा है, लेकिन कुछ ऐसे मॉडल भी वेटिंग लिस्ट में हैं जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. 

नए मॉडलों का इंतजार

आज हम कुछ ऐसी आने वाली एसयूवी कारों के बारे में बताएंगे, जिनके लॉन्च होते ही हिट होने की संभावना है. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-

आते ही हिट हो जाएंगे ये कारें

नब्बे के दशक में तहलका मचाने वाली टाटा सिएरा नए अवतार में आ रही है. इसे 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा.

Tata Sierra

महिंद्रा एक्सयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसे भी कई बड़े बदलाव के साथ अगले साल तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Mahindra XUV700

5 साल पहले हुंडई क्रेटा के सेकंड जेनरेशन को लॉन्च किया गया था. अब इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की तैयारी है. इसे भी अगले फाइनेंशियल ईयर तक लॉन्च किया जाएगा. 

New Hyundai Creta

किआ सेल्टॉस के सेकंड जेनरेशन मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े किए जाने की उम्मीद है.

New Kia Seltos

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 'e Vitara' की बिक्री का इंतजार हर किसी को है. 500 किमी से ज्यादा रेंज वाली इस कार को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है.

Maruti e Vitara