19 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड खूब देखने को मिल रही है. ज्यादातर लोग इस सेग्मेंट के वाहनों को खरीद रहे हैं.
यूं तो बाजार एसयूवी कारों से भरा पड़ा है, लेकिन कुछ ऐसे मॉडल भी वेटिंग लिस्ट में हैं जिनका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है.
आज हम कुछ ऐसी आने वाली एसयूवी कारों के बारे में बताएंगे, जिनके लॉन्च होते ही हिट होने की संभावना है. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-
नब्बे के दशक में तहलका मचाने वाली टाटा सिएरा नए अवतार में आ रही है. इसे 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा.
महिंद्रा एक्सयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसे भी कई बड़े बदलाव के साथ अगले साल तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
5 साल पहले हुंडई क्रेटा के सेकंड जेनरेशन को लॉन्च किया गया था. अब इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल की तैयारी है. इसे भी अगले फाइनेंशियल ईयर तक लॉन्च किया जाएगा.
किआ सेल्टॉस के सेकंड जेनरेशन मॉडल को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े किए जाने की उम्मीद है.
मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 'e Vitara' की बिक्री का इंतजार हर किसी को है. 500 किमी से ज्यादा रेंज वाली इस कार को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है.