सालों से था जिसका इंतजार! आज लॉन्च होगी Maruti की वो कार

1 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

आज मारुति सुजुकी के इतिहास में एक बड़ा दिन है. कल कंपनी घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार को लॉन्च करने जा रही है.

Maruti के लिए बड़ा दिन

Photo: Nexaexperience.com

इलेक्ट्रिक कारों की संख्या भारतीय बाजार में दिनों-दिन बढ़ रही है. लेकिन अभी भी एक बड़े वर्ग को मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है. 

मारुति की इलेक्ट्रिक कार 

Photo: Nexaexperience.com

आज यानी 2 दिसंबर को मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी.

मारुति की इलेक्ट्रिक कार 

Photo: Nexaexperience.com

ये वही इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया था.

ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई थी

Photo: ITG

हाल ही में कंपनी ने इस कार प्रोडक्शन गुजरात के हंसलपुर स्थित प्लांट में शुरू किया है. जिसे 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है.

प्रोडक्शन शुरू

Photo: ITG

Maruti e Vitara की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

कार की साइज

Photo: ITG

Maruti e Vitara दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ आ रही है. सिंगल चार्ज में ये एसयूवी 500 किमी की रेंज देगी.

बैटरी पैक और रेंज

Photo: ITG

e-Vitara के केबिन में कंपनी ने कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी दोनों को नया लेवल दिया है. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर के लिए 10-वे पावर-एडजस्टेबल सीट दी गई है.

कैसा है केबिन

Photo: ITG

पीछे की सीटें स्लाइड और रिक्लाइन होती हैं, जिससे रियर पैसेंजर्स को भी अतिरिक्त आराम मिलता है. इसमें 7 एयरबैग को शामिल किया गया है.

7 एयरबैग की सेफ्टी

Photo: Nexaexperience.com

Maruti e-Vitara लेवल-2 ADAS के साथ आ रही है, जिसमें कई ऑटोनॉमस फंक्शन्स शामिल हैं. 

लेवल-2 ADAS

Photo: Nexaexperience.com

इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.

मिलेंगे ये फीचर्स

Photo: Nexaexperience.com

बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसे मॉडलों से होगा. जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 12.49 लाख और 18.02 लाख रुपये है.

इनसे है मुकाबला

Photo: Nexaexperience.com