1 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
आज मारुति सुजुकी के इतिहास में एक बड़ा दिन है. कल कंपनी घरेलू बाजार में अपनी बहुप्रतीक्षित कार को लॉन्च करने जा रही है.
Photo: Nexaexperience.com
इलेक्ट्रिक कारों की संख्या भारतीय बाजार में दिनों-दिन बढ़ रही है. लेकिन अभी भी एक बड़े वर्ग को मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है.
Photo: Nexaexperience.com
आज यानी 2 दिसंबर को मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी.
Photo: Nexaexperience.com
ये वही इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया था.
Photo: ITG
हाल ही में कंपनी ने इस कार प्रोडक्शन गुजरात के हंसलपुर स्थित प्लांट में शुरू किया है. जिसे 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है.
Photo: ITG
Maruti e Vitara की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.
Photo: ITG
Maruti e Vitara दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ आ रही है. सिंगल चार्ज में ये एसयूवी 500 किमी की रेंज देगी.
Photo: ITG
e-Vitara के केबिन में कंपनी ने कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी दोनों को नया लेवल दिया है. इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ड्राइवर के लिए 10-वे पावर-एडजस्टेबल सीट दी गई है.
Photo: ITG
पीछे की सीटें स्लाइड और रिक्लाइन होती हैं, जिससे रियर पैसेंजर्स को भी अतिरिक्त आराम मिलता है. इसमें 7 एयरबैग को शामिल किया गया है.
Photo: Nexaexperience.com
Maruti e-Vitara लेवल-2 ADAS के साथ आ रही है, जिसमें कई ऑटोनॉमस फंक्शन्स शामिल हैं.
Photo: Nexaexperience.com
इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: Nexaexperience.com
बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसे मॉडलों से होगा. जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 12.49 लाख और 18.02 लाख रुपये है.
Photo: Nexaexperience.com