2 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार बहुत जल्द ही घरेलू बाजार में लॉन्च होने वाली है. लेकिन इससे पहले इसकी सेफ्टी रेटिंग सामने आई है.
Photo; Nexaexperience.com
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है.
Photo: bncap.in
Maruti e Vitara ने सेफ्टी के मोर्चे पर जोरदार प्रदर्शन किया है और क्रैश-टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है.
Photo: bncap.in
Bharat N-CAP के आंकड़ों के मुताबिक, e Vitara ने एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.49 प्वाइंट स्कोर किया है.
Photo: bncap.in
वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 43 स्कोर किए हैं. ये मारुति की तीसरी कार है जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
Photo: bncap.in
फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में इसने 16 में से 15.49 अंक हासिल किए, जो इसके मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर और प्रभावी रेस्ट्रेंट सिस्टम की क्षमता को दिखाता है.
Photo: bncap.in
साइड-इम्पैक्ट टेस्ट में SUV ने पूरे 16 में से 16 अंक हासिल किए, जबकि साइड-पोल इम्पैक्ट टेस्ट में इसे ‘OK’ रेटिंग मिली है.
Photo: bncap.in
e Vitara में बतौर स्टैंडर्ड 7 एयरबैग दिए गए हैं. फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट ऑक्युपेंट्स के लिए नी (घुटना) एयरबैग भी शामिल हैं.
Photo: bncap.in
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स विद लोड लिमिटर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स और पैडेस्ट्रीयन सेफ्टी गार्ड भी स्टैंडर्ड रूप से उपलब्ध हैं.
Photo: bncap.in
चाइल्ड सेफ्टी के लिए e Vitara के पीछे की सीट पर ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स दिए गए हैं.
Photo: bncap.in
यह क्रैश–टेस्ट e Vitara के कई वेरिएंट्स पर लागू होता है, जिनमें 49 kWh वाले Delta और Zeta और 61 kWh वाला Alpha ट्रिम शामिल हैं.
Photo: bncap.in