बच्चों-बुजुर्गों के लिए कितनी सेफ है Maruti e Vitara! मिली इतनी सेफ्टी रेटिंग

2 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार बहुत जल्द ही घरेलू बाजार में लॉन्च होने वाली है. लेकिन इससे पहले इसकी सेफ्टी रेटिंग सामने आई है.

Maruti e Vitara

Photo; Nexaexperience.com

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है.

Bharat NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट

Photo: bncap.in

Maruti e Vitara ने सेफ्टी के मोर्चे पर जोरदार प्रदर्शन किया है और क्रैश-टेस्ट में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. 

मिली इतनी रेटिंग

Photo: bncap.in

Bharat N-CAP के आंकड़ों के मुताबिक, e Vitara ने एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.49 प्वाइंट स्कोर किया है.

एडल्ट सेफ्टी में स्कोर

Photo: bncap.in

वहीं चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 43 स्कोर किए हैं. ये मारुति की तीसरी कार है जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.

बच्चों की सुरक्षा

Photo: bncap.in

फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में इसने 16 में से 15.49 अंक हासिल किए, जो इसके मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर और प्रभावी रेस्ट्रेंट सिस्टम की क्षमता को दिखाता है.

फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट

Photo: bncap.in

साइड-इम्पैक्ट टेस्ट में SUV ने पूरे 16 में से 16 अंक हासिल किए, जबकि साइड-पोल इम्पैक्ट टेस्ट में इसे ‘OK’ रेटिंग मिली है.

साइड-इम्पैक्ट टेस्ट

Photo: bncap.in

e Vitara में बतौर स्टैंडर्ड 7 एयरबैग दिए गए हैं. फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट ऑक्युपेंट्स के लिए नी (घुटना) एयरबैग भी शामिल हैं.

7 एयरबैग स्टैंडर्ड

Photo: bncap.in

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), सीटबेल्ट प्री-टेंशनर्स विद लोड लिमिटर्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर्स और पैडेस्ट्रीयन सेफ्टी गार्ड भी स्टैंडर्ड रूप से उपलब्ध हैं.

मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

Photo: bncap.in

चाइल्ड सेफ्टी के लिए e Vitara के पीछे की सीट पर ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स दिए गए हैं. 

ISOFIX चाइल्ड सीट

Photo: bncap.in

यह क्रैश–टेस्ट e Vitara के कई वेरिएंट्स पर लागू होता है, जिनमें 49 kWh वाले Delta और Zeta और 61 kWh वाला Alpha ट्रिम शामिल हैं. 

सभी वेरिएंट पर लागू होगी रेटिंग

Photo: bncap.in