2 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 26 अगस्त को अपने गुजरात दौरे के दौरान मारुति सुज़ुकी के प्लांट में इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन लाइन का उद्घाटन किया था.
Photo: PTI
इस मौके पर उन्होंने मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e Vitara को फ्लैग-ऑफ भी किया था. जिसे 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट की बात कही गई है.
Photo: PTI
अब मारुति सुजुकी ने गुजरात के हंसलपुर प्लांट में बनी 'मेड-इन-इंडिया' Maruti e Vitara का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है.
Photo: PTI
मारुति ने अपने बयान में कहा कि, गुजरात के पिपावाव पोर्ट से पहले बैच में इस इलेक्ट्रिक कार के 2,900 से भी ज़्यादा यूनिट्स को 12 देशों में भेजा गया है.
Photo: ITG
इन देशों में यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड्स, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम शामिल हैं.
Photo: ITG
सुज़ुकी ने भारत को e VITARA के लिए दुनिया का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का रोडमैप तैयार किया है. यहां से बनी मारुति की ये इलेक्ट्रिक कार दुनिया भर में एक्सपोर्ट की जाएगी.
Photo: ITG
मारुति सुज़ुकी मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, हिसाशी ताकेउचि ने कहा, “ यूरोप में e VITARA का निर्यात शुरू होना वाकई में हमारे लिए गर्व का एक पल है."
Photo: PTI
हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी का ये प्लांट तकरीबन 640 एकड़ में फैला है. इस प्लाइंट की वार्षिक उत्पादन क्षमता तकरीबन 7.5 लाख यूनिट है.
Video: ITG
बता दें कि, मारुति सुजुकी के भारत में कुल 3 प्लांट हैं. जिनमें सालाना तकरीबन 23.5 लाख कारें बनती हैं. इनमें से दो हरियाणा (गुरुग्राम और मानेसर) में और एक गुजरात में हैं.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति सुजुकी ने इस दशक के अंत तक प्रोडक्शन क्षमता को लगभग दोगुना करके 40 लाख कारों तक पहुंचाने की अपनी योजना का भी ऐलान किया है.
Photo: ITG
Maruti e Vitara को इस साल त्योहारी सीजन में लॉन्च करने की चर्चा है. इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया गया है. सिंगल चार्ज में ये कार 500 किमी की रेंज देती है.
Photo: Marutisuzuki.com