26 January 2026
By: Aaj Tak AUto
भारतीय कार बाजार में हर साल बदलते ट्रेंड साफ दिखाते हैं कि कौन-सी कारें लोगों की पसंद बनी हुई हैं. और किन मॉडलों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.
Video: Ashwin Satyadev?ITG
2024 और 2025 की बिक्री के ये आंकड़े सेडान, हैचबैक, एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट की पूरी तस्वीर सामने रखते हैं.
Photo: Ashwin Satyadev?ITG
जहां कुछ कारों ने तेज रफ्तार से ग्रोथ दर्ज की है तो कुछ की बिक्री में गिरावट भी देखने को मिली है. तो आइये देखें बीते साल की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट
Photo: Freepik
बीते साल टाटा पंच के कुल 1,73,502 यूनिट बेचे गए हैं. जो साल 2024 में बेचे गए 2,02,030 यूनिट के मुकाबले 14 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिखाता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
मारुति ब्रेजा नौंवे पोजिशन पर रही. इस कार की बिक्री 2024 में 1,88,160 यूनिट से घटकर 2025 में 1,75,310 यूनिट रह गई, जिसमें 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई.
Photo: Marutisuzuki.com
महिंद्रा स्कॉर्पियो आठवें नंबर पर रही. इस एसयूवी की बिक्री 2024 में 1,66,364 यूनिट से बढ़कर 2025 में 1,76,988 यूनिट हो गई, जो 6 प्रतिशत का इजाफा है.
Photo: Auto.mahindra.com
मारुति फ्रॉन्क्स सातवीं बेस्ट सेलिंग कार बनी है. साल 2025 में इसके कुल 1,79,894 यूनिट बेचे गए हैं. जो साल 2024 में बेचे गए 1,56,236 यूनिट के मुकाबले 15% ज्यादा है.
Photo: Nexaexperience.com
2025 में मारुति स्विफ्ट छठे नंबर पर रही. इस कार के कुल 1,89,261 यूनिट बेचे गए. जो साल 2024 में बेचे गए 1,72,808 यूनिट के मुकाबले 10% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति अर्टिगा पांचवी बेस्ट सेलिंग कार रही. अर्टिगा ने 2025 में 1,92,025 यूनिट की बिक्री के साथ 2024 में 1,90,091 यूनिट के मुकाबले 1% की हल्की बढ़त दर्ज की है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति वैगन आर चौथे नंबर पर रही. साल 2025 में इस टॉल ब्वॉय के कुल 1,94,238 यूनिट बेचे गए हैं. जो 2024 में बेचे गए 1,90,855 यूनिट के मुकाबले 2% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
टाटा नेक्सन थर्ड बेस्ट सेलिंग कार बनी है. 2025 में इसके कुल 2,00,561 यूनिट बेचे गए हैं. जो साल 2024 में 1,61,611 यूनिट के मुकाबले 24% की शानदार बढ़ोतरी है.
Video: Ashwin Satyadev/ITG
हुंडई क्रेटा दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. बीते साल इसके कुल 2,01,122 यूनिट बेचे गए हैं. जो साल 2024 में बेचे गए 1,86,919 यूनिट के मुकाबले 8% ज्यादा है.
Photo: Hyundai.com
डिजायर ने सबको पछाड़कर नंबर पोजिशन पर कब्जा किया है. इसकी बिक्री 2024 में 1,67,988 यूनिट से बढ़कर 2025 में 2,14,488 यूनिट हो गई, जो 28% की मजबूत बढ़त दिखाता है.
Photo: Marutisuzuki.com