6.26 लाख कीमत... 5-स्टार सेफ्टी! जमकर बिकी ये फैमिली सेडान कार

24 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

हैचबैक और एसयूवी के शोर के बीच एक तबगा ऐसा भी है जो अभी भी सेडान कारों को तरजीह देता है. यही कारण है कि, कॉम्पैक्ट सेडानों के बदौलत ये सेग्मेंट जिंदा है.

सेडान कारों की बिक्री

Photo: Freepik

बीते नवंबर में जहां कुछ सेडान कारों ने दमदार ग्रोथ के साथ बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की तो कुछ मॉडलों को हल्की गिरावट का सामना करना पड़ा. 

मिली-जुली रही सेल्स

Photo: Freepik

लेकिन एक ऐसी सेडान भी है, जो लंबे अर्से से सेग्मेंट में लीडर की भूमिका निभा रही है. बीते नवंबर में भी इस कार ने शानदार प्रदर्शन किया.

जमकर बिकी ये कार

Photo: Marutisuzuki.com

तो आइये देखें बीते नवंबर में बेची गई टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सेडान कारों की एक लिस्ट- 

देखें बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट

Photo: Freepik

स्कोडा स्लाविया नवंबर में पांचवे पायदन पर रही. इसके कुल 1,120 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 1,131 यूनिट के मुकाबले 0.97% कम है.

कीमत: 10.00 लाख

Photo: skoda-auto.co.in

5. Skoda Slavia

फॉक्सवैगन वर्टस नवंबर में चौथे स्थान पर रही, जहां इसकी 2,225 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल नवंबर की 1,457 यूनिट्स के मुकाबले 52.71% ज्यादा है.

कीमत: 11.20 लाख

Photo: volkswagen.co.in

4. Volkswagen Virtus

होंडा अमेज नवंबर में तीसरे पायदान पर रही और इसकी 2,763 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल नवंबर की 2,628 यूनिट्स से 5.14% अधिक है.

कीमत: 7.41 लाख

Photo: Hondacarindia.com

3. Honda Amaze

हुंडई ऑरा ने नवंबर में दूसरा स्थान हासिल किया, जहां इसकी 5,731 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल नवंबर की 4,248 यूनिट्स की तुलना में 34.91% की बढ़त दर्शाता है.

कीमत: 5.98 लाख

Photo: Hyundai.com

2. Hyundai Aura

हुंडई ऑरा ने नवंबर में दूसरा स्थान हासिल किया, जहां इसकी 5,731 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल नवंबर की 4,248 यूनिट्स की तुलना में 34.91% की बढ़त दर्शाता है.

कीमत: 6.26 लाख

Photo: Marutitsuzuki.com

1. Maruti Dzire

Read Next