24 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
हैचबैक और एसयूवी के शोर के बीच एक तबगा ऐसा भी है जो अभी भी सेडान कारों को तरजीह देता है. यही कारण है कि, कॉम्पैक्ट सेडानों के बदौलत ये सेग्मेंट जिंदा है.
Photo: Freepik
बीते नवंबर में जहां कुछ सेडान कारों ने दमदार ग्रोथ के साथ बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की तो कुछ मॉडलों को हल्की गिरावट का सामना करना पड़ा.
Photo: Freepik
लेकिन एक ऐसी सेडान भी है, जो लंबे अर्से से सेग्मेंट में लीडर की भूमिका निभा रही है. बीते नवंबर में भी इस कार ने शानदार प्रदर्शन किया.
Photo: Marutisuzuki.com
तो आइये देखें बीते नवंबर में बेची गई टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सेडान कारों की एक लिस्ट-
Photo: Freepik
स्कोडा स्लाविया नवंबर में पांचवे पायदन पर रही. इसके कुल 1,120 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 1,131 यूनिट के मुकाबले 0.97% कम है.
Photo: skoda-auto.co.in
फॉक्सवैगन वर्टस नवंबर में चौथे स्थान पर रही, जहां इसकी 2,225 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल नवंबर की 1,457 यूनिट्स के मुकाबले 52.71% ज्यादा है.
Photo: volkswagen.co.in
होंडा अमेज नवंबर में तीसरे पायदान पर रही और इसकी 2,763 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल नवंबर की 2,628 यूनिट्स से 5.14% अधिक है.
Photo: Hondacarindia.com
हुंडई ऑरा ने नवंबर में दूसरा स्थान हासिल किया, जहां इसकी 5,731 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल नवंबर की 4,248 यूनिट्स की तुलना में 34.91% की बढ़त दर्शाता है.
Photo: Hyundai.com
हुंडई ऑरा ने नवंबर में दूसरा स्थान हासिल किया, जहां इसकी 5,731 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल नवंबर की 4,248 यूनिट्स की तुलना में 34.91% की बढ़त दर्शाता है.
Photo: Marutitsuzuki.com